सिंदरी : युवक के हत्या मामले में अज्ञात पर हत्या का केस

सिंदरी में बीती रात हुई युवक की हत्या के मामले में अज्ञात पर केस

By Prabhat Khabar News Desk | April 18, 2024 8:47 PM

सिंदरी. सिंदरी के गोशाला ओपी क्षेत्र के ऊपर कांड्रा के बाउरी टोला में दैनिक मजदूर हाकिम बाउरी (35) की मौत मामले में गोशाला ओपी में गुरुवार को अज्ञात पर हत्या का केस दर्ज किया गया है. गोशाला ओपी पुलिस ने गुरुवार को पोस्टमार्ट कराने के बाद युवक का शव उसके परिजनों को सौंप दिया. इस संबंध में सिंदरी एसडीपीओ भूपेंद्र प्रसाद राउत ने बताया कि मामला संदेहास्पद है. मामले में हत्या का केस दर्ज कर पुलिस घटना की छानबीन कर रही है. पुलिस सूत्रों के अनुसार आपसी विवाद में हत्या की बात सामने आ रही है. गोशाला ओपी प्रभारी अनिल मंडल ने बताया मृतक के चाचा विदेशी बाउरी की शिकायत पर मामले में अज्ञात पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में पुलिस को कुछ सुराग मिला है. जल्द पूरे मामले का खुलासा होगा.

Next Article

Exit mobile version