केंदुआ :केंदुआडीह थाना क्षेत्र की गोपालीचक कोलियरी के गहरे चानक में एक युवक का शव मंगलवार को मिला. उसका सिर व बायां हाथ कटा हुआ था. उसकी बाइक भी चानक में गिरी हुई थी. मृतक के बदन पर केवल जांघिया थी. एक रिश्तेदार की सूचना पर शव की कपड़ों से शिनाख्त केंदुआ हिंदी भवन के समीप रहनेवाले बीसीसीएलकर्मी देवनंदन पासवान के पुत्र रौशन पासवान (28) के रूप में की गयी. पहचान करते ही रोशन के भाई राकेश, बहन विद्या, पत्नी सीमा के अलावा परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. रौशन चार भाई व तीन बहनों में दूसरे नंबर पर था. मृतक के दो पुत्र हैं. एक आठ साल व दूसरा छह साल का है.
भाई के बयान पर हत्या का मामला दर्ज : मृतक के भाई राकेश पासवान के फर्द बयान पर केंदुआडीह पुलिस ने भादवि की धारा 302/201/34 के तहत हत्या कर साक्ष्य छिपाने का मामला किया दर्ज किया है. मृतक के भाई राकेश ने केंदुआडीह थाना क्षेत्र के मुंडा बस्ती भुईयां टोला निवासी टकला भुईयां व उसके अज्ञात साथियों पर हत्या का आरोप लगाया है. केंदुआडीह पुलिस मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज छानबीन में जुट गयी है.
बीसीसीएलकर्मियों ने दी शव पड़े होने की सूचना : मंगलवार की सुबह डयूटी में मौजूद बीसीसीएलकर्मियों ने कोलियरी प्रबंधन को अंदर शव व मोटरसाइकिल होने की सूचना दी. पीबी एरिया के गोपालीचक कोलियरी के चानक एक नंबर पिट के पंखा वाले रास्ते से 10 सिम की गहराई लगभग 132 मीटर है. प्रबंधन की सूचना पर कोलियरी पहुंची केंदुआडीह पुलिस व सीआइएसएफ की टीम अधिकारियों संग पहुंची.
धीरे-धीरे चानक के अंदर शव व मोटरसाइकिल पड़े होने की खबर जंगल की आग की तरह फैल गयी. केंदुआडीह थानेदार इंस्पेक्टर बिनोद उरांव, गोपालीचक कोलियरी पीओ जीके मेहता, मैनेजर रवि कुमार सहित अन्य कर्मी लगभग आठ बजे गोपालीचक चानक 2 नंबर पिट से अंदर गये. लगभग 15 मिनट बाद सवा आठ बजे चानक से वापस आकर शव व मोटरसाइकिल अंदर पड़े होने की पुष्टि की.
तीन दिन से गायब था रौशन : रौशन के शव की स्थिति व पंखा वाले रास्ते की ऊंचाई देखने के बाद लोगों में चर्चा आम रही कि अपराधियों ने अन्यत्र हत्या कर पंखा वाले रास्ते की दीवार को तोड़ कर शव व मोटरसाइकिल अंदर डाल दिया है. मृतक के परिजनों ने बताया कि रविवार को दिन के 11 बजे रौशन घर से निकला था. शाम को लगभग साढ़े चार बजे घर वापस लौटा. फिर घर के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल लेकर निकल गया.
रविवार को ही रात के लगभग साढ़े आठ बजे रौशन ने घर पर संझले भाई राज के मोबाइल फोन पर बताया कि पिताजी बरारी कोक प्लांट से ड्यूटी से वापस घर लौट गये हैं. रविवार की रात से ही रौशन का मोबाइल भी स्विच ऑफ आ रहा था. परिजन पिछले तीन दिनों से रौशन की खोजबीन में लगे थे.
Posted by : Pritish Sahay