Dhanbad News:माई डोली चढ़ी चलली सेवकव घरवा…

Dhanbad News: चिटाही धाम में भोजपुरी गायक पवन सिंह के गीतों पर झूमे लोग, शाम पांच बजे से उमड़ी थी भीड़.

By Prabhat Khabar News Desk | February 10, 2025 1:14 AM

Dhanbad News: चिटाही धाम में भोजपुरी गायक पवन सिंह के गीतों पर झूमे लोग, शाम पांच बजे से उमड़ी थी भीड़

Dhanbad News: बरोरा स्थित राम राज मंदिर चिटाहीधाम के वार्षिकोत्सव पर रविवार की रात भोजपुरी के प्रसिद्ध गायक पवन सिंह के भक्ति गीतों पर लोग झूम उठे. पूरा पंडाल लोगों से खचाखच भरा हुआ था. गायक पवन सिंह ने देवी स्तुति से कार्यक्रम की शुरुआत की. ‘माइ डोली चढ़ी चलली सेवकव घरवा…, गंगा जी नहियवो ये मइया…, दुलरी ये मइया दुलरी, लाल चुनरी…, ऐ माई हो कइलू गजब शृंगार की रुपवा मनवा मोहेला… आदि गीतों पर लोग झूमने नाचने लगे. भोजपुरी गायिका शिल्पी राज ने ‘शबरी के बा ईहे बा अरमनवा राम आईहें अंगनवा…, बुलेट पर जीजा हो बुलेट पर जीजा ले चली मंदिर घुमावे जीजा…, गायक विजय चौहान ने सोने के मचईवा प बै ईठे आदि गीतों से लोगों को झुमाया. भोजपुरी गायिका शिल्पी राज ने ‘शबरी के बा ईहे बा अरमनवा राम आईहें अंगनवा…, बुलेट पर जीजा हो बुलेट पर जीजा ले चली मंदिर घुमावे जीजा…, गायक विजय चौहान ने सोने के मचईवा प बै ईठे आदि गीतों से लोगों को झूमने पर विवश किया.

सांसद-विधायक ने किया सम्मानित

इससे पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि धनबाद बोकारो क्षेत्रीय राजपूत समाज के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष अतुल प्रसाद सिंह, यजमान सांसद ढुलू महतो व उनकी पत्नी सावित्री देवी, विधायक शत्रुघ्न महतो ने संयुक्त रूप से किया. सांसद व विधायक ने भोजपुरी के सुपर स्टार पवन सिंह को मेमोंट, गुलदस्ता व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया.

पवन सिंह के मंच पर आते ही तालियों से गूंज उठा पंडाल

गायक पवन सिंह के कार्यक्रम को लेकर शाम पांच बजे से पूरा पंडाल लोगों से भर गया था. मंच के पास अतिथियों के लिए प्रथम दीर्घा खचाखच भरा गया था. पंडाल के अलावा यज्ञ मेला परिसर लोगों से पट गया था. पवन सिंह का गीत सुनने धनबाद, बोकारो, गिरिडीह, चंदनकियारी, गोविंदपुर, राजगंज, बलियापुर से भारी संख्या में महिला पुरुष पहुंचे थे. पवन सिंह के मंच पर आते ही पूरा पंडाल लोगों से भर गया. भीड़ को कंट्रोल करने में तैनात जिला पुलिस बल व वालंटियर के पसीने छूट रहे थे. गायक पवन सिंह के आने से पहले कई बार सांसद ढुलू महतो व बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो ने मंच से लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की. मंच के पीछे लगे ठेला, चाय व पानी स्टॉल से लोगों को हट जाने की अपील की.

गायिका शिल्पी राज व विजय चौहान का वाहन जाम में फंसा

कार्यक्रम में पहुंची भोजपुरी गायिका शिल्पी राज तथा गायक विजय चौहान का वाहन चिटाही धाम के रास्ते पर जाम में फंस गया. दोनों कलाकार काफी देर तक जाम में फंसे रहे. बाद में जाम हटने के बाद दोनों चिटाही धाम पहुंचे.

एक दर्जन से अधिक लोगों के मोबाइल व पर्स चोरी

चिटाही धाम में आयोजित मेले में भारी भीड़ के कारण रविवार को एक दर्जन से अधिक लोगों के मोबाइल व पर्स चोरी हो गया. भुक्तभोगियों ने चिटाही मेला के कैंप थाना में पहुंच कर इस संबंध में शिकायत की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version