9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanbad News : नगर निगम ने 40 संवेदकों को दिया नोटिस

नगर निगम ने बुधवार को 40 संवेदकों को दोबारा नोटिस दिया है. इसमें कहा है कि एग्रीमेंट नहीं करायेंगे तो द्वितीय योग्य संवेदकों को काम आवंटित किया जायेगा

धनबाद.

नगर निगम ने बुधवार को 40 संवेदकों को एग्रीमेंट कराने के लिए दोबारा नोटिस दिया है. इस बार नोटिस में स्पष्ट कहा गया है कि एग्रीमेंट नहीं कराने पर द्वितीय योग्य संवेदक को काम आवंटित कर दिया जायेगा. नगर निगम अभियंता के मुताबिक डीएमसी/03/2024-25, डीएमसी/06/2024-25, डीएमसी/07/2024-25, डीएमसी/09/2024-25, डीएमसी/16/2024-25 एवं डीएमसी/252024-25 में कार्य आवंटित हुआ है. संवेदकों को एकरारनामा के लिए दोबारा नोटिस दिया गया है. इसमें कहा गया है कि पत्र प्राप्ति के तीन दिन के अंदर एकरारनामा संबंधित कागजात एवं अग्रधन राशि के रूप में पांच प्रतिशत का डिमांड ड्राफ्ट नगर निगम में जमा करें, अन्यथा द्वितीय योग्य संवेदक को काम आवंटित कर दिया जायेगा. इधर, संवेदकों का कहना है कि उपरोक्त सभी ग्रुपों का टेंडर चुनाव आचार संहिता के पहले निकला था. निविदा समिति में पांच सदस्य हैं. नगर आयुक्त, अपर नगर आयुक्त, मुख्य अभियंता व कार्यपालक अभियंता ने निविदा पर हस्ताक्षर किये थे लेकिन लेखा पदाधिकारी ने उसपर हस्ताक्षर नहीं किया था. बावजूद उपरोक्त ग्रुप का टेंडर निकाला गया. अगर एग्रीमेंट करते हैं, तो काम पूरा होने के बाद बिल पेमेंट में दिक्कत आ सकती है. हमलोगों के लिए यह बड़ी समस्या है. निगम का नोटिस आने पर विचार करेंगे.

इन संवेदकों को दिया गया नोटिस

मनीष कंस्ट्रक्शन, अनोज कुमार, नंद कुमार, तिरुपति बालाजी इंटरप्राइजेज, राहुल कंस्ट्रक्शन, कुल इलेक्ट्रिकल, हरिसंस, वेंकेटेश्वर, आरके कंस्ट्रक्शन, हैयात, बीरेंद्र कुमार यादव, साव इंटरप्राइजेज, अनिल कंस्ट्रक्शन, अशोक कुमार बारी, मो. अजिम, सुजीत कंस्ट्रक्शन, एमके इंटरप्राइजेज, मो अकबर, मां तारा इंटरप्राइजेज, राजेश कुमार सिंह, बाबा कंस्ट्रक्शन, वेदिका इंटरप्राइजेज, कुंदन सेन गुड्डू कुमार केशरी, ओम यश इंफ्रास्ट्रक्चर, आरके ट्रेडर्स, दिनेश इंटरप्राइजेज, राजीव कुमार पाठक, मेसर्स युगराज कंस्ट्रक्शन, संजय कुमार सिंह, परी इंटरप्राइजेज, एसपी मिश्रा, निशा ट्रेडर्स, राज मोहन इंटरप्राइजेज, रडिएंट इंटरप्राइजेज, भगवान सिंह, बालाजी इलेक्ट्रिकल एंड इंजीनियरिंग, अली सिमेंट ट्रेडर्स.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें