Dhanbad news : छठ करनेे गयी थी नालंदा गलत ट्रेन पर चढ़ने से नहीं पहुंच पायी अपने घर
Dhanbad news : छठ करनेे गयी थी नालंदा गलत ट्रेन पर चढ़ने से नहीं पहुंच पायी अपने घर
Dhanbad news : नालंदा में छठ पूजा करने के लिए 6 नवंबर को घर से निकली रूबी देवी (46) भटक कर पाथरडीह थाना क्षेत्र के सुदामडीह रेलवे स्टेशन गुरुवार को पहुंची. जहां कुछ महिलाओं ने उससे पूछताछ करने के बाद पाथरडीह पुलिस को सूचना दी. पाथरडीह पुलिस ने उक्त महिला से पूछताछ करने के बाद गिरियक थाना, नालंदा बिहार को सूचना दी. शुक्रवार को गिरियक पुलिस उक्त महिला के पति सुजीत कुमार के साथ पाथरडीह थाना पहुंची और उसे साथ लेकर लौट गये. पति सुजीत कुमार ने बताया कि वह पुरैनी गांव, गिरियक थाना नालंदा के रहने वाले हैं. उनकी पत्नी भक्ति कार्य में हमेशा लीन रहती थी. छठ पूजा के पूर्व उसने सूर्य मंदिर बड़गांव में छठ करने के लिए छह नवंबर को घर से निकली थी. उसके बाद वह घर नहीं पहुंची तो 18 नवंबर को गरियक थाना में गुमशुदगी का सनहा दर्ज कराया. रूबी देवी का कहना है कि वह भटककर किसी ट्रेन में चढ़ कर कई जगहों पर गयी और वहां के मंदिरों में पूजा अर्चना कर घूम रही थी. वह किस ट्रेन में चढ़कर गुरुवार को सुदामडीह रेलवे स्टेशन पहुंची, उसकी जानकारी उसे नहीं है. महिला गुरुवार को दामोदर नदी के सुदामडीह रेलवे स्टेशन के निकट सूर्य मंदिर में पूजा-अर्चना कर बैठी हुई थी. जहां पूजा करने आयी महिलाओं ने देखा तो उससे पूछताछ की. पाथरडीह थाना प्रभारी पवनचंद्र पाठक ने बताया कि गरियक थाना की पुलिस ने को सौंप दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है