बाघमारा प्रखंड के 1813 लाभुकों के नाम पेंशन योजना से हटे
लाभुकों का नाम हटा
प्रतिनिधि, बाघमाराप्रखंड की 61 पंचायतों से पेंशन योजना से मृत 1813 लाभुकों का नाम सर्वे कमेटी की अनुशंसा के आधार पर हटा दिया गया है. सरकार के निर्देश पर चुनाव के पूर्व इसका सर्वे कराया गयी था. उसमें इन लाभुकों के मृत हो जाने की रिपोर्ट प्रखंड प्रशासन को दी गयी थी. लेकिन इस बात की चर्चा भी जबरदस्त है कि इन लाभुकों के मरने की जानकारी आखिर क्यों नहीं मिली थी. जांच कमेटी में पंचायत के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, पंचायत सेवक, रोजगार सेवक, दो वैसे लाभुक जो पिछले तीन वर्ष से योजना का लाभ ले रहे हैं को शामिल किया गया था.
लाखों रुपये मृत लाभुकों के खाते में फंस गये
पेंशन योजना में प्रत्येक लाभुक को एक हज़ार रुपये प्रतिमाह उनके बैंक खाते में दिये जाते हैं. कौन लाभुक कब मरा, इसकी जानकारी तो सर्वे के दौरान मिली, लेकिन सरकार के खाते से लाखों रुपए लाभुकों के खाते में चले गये, जो नहीं जाना चाहिए था. समय-समय पर सरकार इसकी जानकारी लेती, तो शायद सरकारी पैसे का दुरुपयोग नहीं होता.आप भी अपना पेंशन खाता चेक करें
अगर आप पेंशन योजना के लाभुक हैं और पेंशन योजना का लाभ कुछ महीनों से नहीं आ रहा है तो इसकी जानकारी जरूर लें. क्योंकि पिछले वर्ष भी जीवित व्यक्ति का नाम मृत घोषित कर हटा दिया गया था.क्या कहती हैं पेंशन योजना की नोडल अधिकारी
पेंशन योजना के 1813 मृत लाभुकों को पेंशन योजना से सर्वे रिपोर्ट आने के बाद नाम हटा दिया गया है. प्रेमलता सिंह, नोडल अधिकारी, पेंशन योजना बाघमाराडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है