‘नन्हा सा दिल’ योजना बच्चों के स्वास्थ्य सेवाओं का महत्वपूर्ण कदम : सीएमडी

बीसीसीएल के सीएमडी समीरन दत्ता ने ‘नन्हा सा दिल’ परियोजना के तहत सफलतापूर्वक हृदय रोग सर्जरी करा चुके बच्चों से शुक्रवार को मुलाकात की. इस दौरान श्री सत्य साईं शिक्षा एवं स्वास्थ्य ट्रस्ट के प्रतिनिधियों ने उन्हें परियोजना की प्रगति से अवगत कराया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 30, 2024 1:24 AM

धनबाद.

बीसीसीएल के सीएमडी समीरन दत्ता ने ‘नन्हा सा दिल’ परियोजना के तहत सफलतापूर्वक हृदय रोग सर्जरी करा चुके बच्चों से शुक्रवार को मुलाकात की. यह परियोजना कोल इंडिया की कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व योजना के तहत श्री सत्य साईं स्वास्थ्य एवं शिक्षा ट्रस्ट के सहयोग से संचालित की जा रही है. आज ट्रस्ट के प्रतिनिधि रविकिरण श्रीपदा व सौम्या जंध्याला ने अपनी टीम के साथ सीएमडी से मुलाकात की और धनबाद में परियोजना की प्रगति से अवगत कराया. सीएमडी श्री दत्ता ने परियोजना की सराहना करते हुए कहा, ‘नन्हा सा दिल’ न केवल बच्चों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं का एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि समाज में एक सकारात्मक बदलाव का प्रतीक भी है. बीसीसीएल इस पहल में पूरी भागीदारी सुनिश्चित करेगा. धनबाद और आसपास के परिवारों के अलावा बीसीसीएल अपने सभी परिवारों के बच्चों की स्क्रीनिंग कराने अपने अस्पतालों में शिविर लगाकर परियोजना को आगे बढ़ाने में मदद करेगा. वहीं निदेशक (कार्मिक) मुरली कृष्ण रमैया ने कहा कि यह परियोजना झारखंड के चार जिलों धनबाद, रांची, हजारीबाग और गिरिडीह में संचालित की जा रही है. इससे ना केवल बच्चों को मुफ्त सर्जरी और उपचार का लाभ मिलेगा, बल्कि स्थानीय डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ को भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इससे पेडियाट्रिक कार्डियोलॉजी के क्षेत्र में दक्षता बढ़ेगी. बीसीसीएल के महाप्रबंधक सीएसआर कुमार मनोज मुख्य रूप से उपस्थित थे.

धनबाद के 36 बच्चों की हुई मुफ्त में सर्जरी :

बीसीसीएल प्रबंधन ने बताया कि उक्त परियोजना के माध्यम से अब तक धनबाद जिले में 15,000 बच्चों की जांच की गई. इनमें से 149 बच्चों को अगले स्तर के इको कार्डियोग्राम के लिए चुना गया है. धनबाद जिले के 36 बच्चों की श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल में मुफ्त सर्जरी की गई है. इसके अतिरिक्त अगले कुछ माह में 24 अन्य बच्चों की सर्जरी होने की उम्मीद है. ‘नन्हा सा दिल’ परियोजना का उद्देश्य जन्मजात हृदय रोग (कॉनजेनिटल हार्ट डिजीज) से पीड़ित बच्चों के लिए मुफ्त सर्जरी और चिकित्सा सेवाएं प्रदान करना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version