जमीन कारोबारी माहताब आलम उर्फ नन्हे खान हत्याकांड का आरोपी भोमा राजा की जामताड़ा जेल में तबीयत बिगड़ने के बाद शुक्रवार को धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) में भर्ती कराया गया है. जामताड़ा जेल प्रशासन के अनुसार शुक्रवार की अहले सुबह उसे सीने में दर्द हुआ. इसके बाद इलाज के लिए उसे जामाताड़ा के सदर अस्पताल ले जाया गया. प्राथमिक जांच के उपरांत उसे बेहतर इलाज के लिए धनबाद के एसएनएमएमसीएच रेफर कर दिया गया.
कड़ी सुरक्षा के बीच लाया गया धनबाद :
कड़ी सुरक्षा के बीच उसे धनबाद के एसएनएमएमसीएच लाया गया. मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के मेडिसिन विभाग अंतर्गत डॉ एमके दुबे की यूनिट में उसका इलाज चल रहा है. बता दें कि भोमा राजा गैंगस्टर प्रिंस खान का करीबी है. नन्हे हत्याकांड में पुलिस के दबाव में आकर भोमा राजा ने 20 अक्टूबर, 2022 को न्यायालय में सरेंडर किया था. इसके बाद वह धनबाद जेल में बंद था. करीब डेढ़ वर्ष पहले सुरक्षा कारणों से उसे जामताड़ा जेल में शिफ्ट किया गया था. बता दें कि 24 नवंबर, 2021 को दिनदहाड़े नन्हे खान की हत्या कर दी गयी थी. मामले में नन्हे के भाई अल्ताफ आलम उर्फ रूमी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. नन्हे खान फहीम खान के पुत्र इकबाल खान का काफी करीबी माना जाता था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है