Dhanbad News : नप के सफाइकर्मियों की छठे दिन भी हड़ताल जारी, सफाई प्रभावित
नप के सफाइकर्मियों की छठे दिन भी हड़ताल जारी, सफाई प्रभावित
Dhanbad News : चिरकुंडा नप के सफाइकर्मी छठे दिन मंगलवार को भी हड़ताल पर रहे. सफाइकर्मी के काम पर नहीं लौटने की स्थिति में नप ने वैकल्पिक व्यवस्था पर काम करना शुरू कर दिया है. इस क्रम में मंगलवार को 10 सफाइकर्मियों को विभिन्न स्थानों पर नाली की सफाई व सड़कों पर झाड़ू देने के कार्य में लगाया गया. संभावना है कि बुधवार को वैकल्पिक व्यवस्था के तहत सफाइकर्मियों की संख्या में बढ़ोतरी की जायेगी. वार्ड स्तर पर सफाई कार्य में लगे लगभग 55 सफाइकर्मी छह दिनों से एक माह यानी नवंबर माह का बकाया वेतन भुगतान की मांग को लेकर हड़ताल पर हैं. उनका कहना है कि जबतक बकाया का भुगतान नहीं हो जायेगा, काम पर नहीं लौटेंगे. इधर, काम पर नहीं लौटने के कारण वार्ड स्तर पर गली-मुहल्ला की साफ सफाई, नाली की सफाई व सड़कों की सफाई प्रभावित हो रही है. जानकारी के अनुसार वैकल्पिक व्यवस्था के तहत 10 सफाइकर्मियों द्वारा रेलवे फाटक के समीप नाली की सफाई, शहीद चौक पर सड़क की स्वीपिंग व अन्य कार्य करवाया गया है. वैकल्पिक व्यवस्था के तहत किया जा रहा है कचरा उठाव : इओ : इस संबंध में नप के इओ विजय कुमार हांसदा ने कहा कि बिना किसी नोटिस के हड़ताल पर चला जाना, पूरी तरह से गैरकानूनी है. इसके बावजूद उनलोगों से काम पर लौटने की अपील की जा रही है. नप की वित्तीय स्थिति खराब रहने के कारण उनका एक माह का भुगतान नहीं किया गया है. शहर गंदा न रहे, इसकी व्यवस्था भी की जा रही है. पायोनियर कंपनी द्वारा कचरा उठाव किया जा रहा है.
ग्राम स्वराज अभियान ने बाघमारा में शुरू किया सत्याग्रह
ग्राम स्वराज अभियान के बैनर तले अंचल कार्यालय बाघमारा में दर्जनों भू-स्वामियों ने अपनी जमीन के म्यूटेशन, ऑनलाइन प्रविष्टि, रसीद कटवाने, जमीन विवाद हेतु नापी कर सीमांकन आदि के लिए मंगलवार से अनिश्चितकालीन सत्याग्रह शुरू किया. रैयतों ने बाघमारा सीओ को आरटीआइ के तहत आवेदन देकर अपनी-अपनी शिकायत पर हुई कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है. आंदोलन का नेतृत्व कर रहे जोगीडीह निवासी रैयत कमल महतो ने बताया कि विगत एक दो वर्षों से अपने पुश्तैनी जमीन की ऑनलाइन प्रविष्टि करने और अद्यतन रसीद कटवाने के लिए सीओ कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं. रैयत वाणेश्वर महतो ने बताया कि 29 जून 2024 से अब तक पांच महीना से उसका म्यूटेशन का आवेदन कर्मचारी के आइडी में लंबित है. अबुआ आवास में जमीन विवाद के कारण धर्माबांध के विशाल कु महतो अपनी मां के साथ धरना में बैठा है और सीओ से जमीन नापी की फरियाद कर रहा है. धरना में ग्राम स्वराज अभियान के प्रमुख जगत महतो ने कहा कि अंचल कार्यालय में भ्रष्टाचार व्याप्त है, जिसके कारण आम रैयतों की जमीन संबंधी शिकायत का निवारण अधिकारी नहीं करते हैं. धरना में मुसीब अख्तर खान, सुमित्रा देवी, विशाल कुमार महतो, तीता कुमारी, कैलाश रजवार, कमल महतो, दिलीप कुमार महतो, सलिक मिस्त्री, रूपेश रवानी, राजाराम महतो आदि बैठे थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है