Dhanbad News: नरसिंह बांध बालाजी धाम ने कराया 108 कन्याओं का विवाह
श्रीश्री नरसिंह बांध बालाजी धाम, बर्नपुर में 10 से 22 दिसंबर तक आयोजित राम कथा में बड़ी संख्या में धनबाद के श्रद्धालु भाग ले रहे हैं. धाम द्वारा मौके पर 108 कन्याओं का विवाह उनकी रीति रिवाज से कराया गया.
धनबाद.
श्रीश्री नरसिंह बांध बालाजी धाम, बर्नपुर में 10 से 22 दिसंबर तक आयोजित राम कथा में बड़ी संख्या में धनबाद के श्रद्धालु भाग ले रहे हैं. धाम द्वारा मौके पर 108 कन्याओं का विवाह उनकी रीति रिवाज से कराया गया. 13 दिसंबर को बंगाली, 14 दिसंबर को बिहारी व रविवार को मारवाड़ी रीति रिवाज से कन्याओं का विवाह कराया गया. यहां 18 दिसंबर को रानी सती दादी का मंगल पाठ, 19 को संगीतमय सुंदरकांड पाठ एवं भजन संध्या, 21 को सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ के साथ भजनों की अमृत वर्षा होगी. 22 दिसंबर को हनुमान ध्वजा पदयात्रा निकाली जायेगी. आयोजन को लेकर प्रति दिन सुबह आठ बजे शक्ति मंदिर धनबाद से बस की सेवा संस्था द्वारा उपलब्ध करायी जा रही है. संतोष भाई ने बताया कि नरसिंहबांध बालाजी धाम की रजत जयंती पर यह अनुष्ठान किया जा रहा है. आयोजन को लेकर सुरेंद्र कुमार अग्रवाल, दिनेश हेलीवाल, गोविंद हेलीवाल, मनोज सिंघल, किशन अग्रवाल, संजय सिंघल, मनीष अग्रवाल, मनोज गोयल, रूपेश अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, निर्मल अग्रवाल, ललित अग्रवाल, कौशल अग्रवाल, रंजीत चिरानियां, संगीता चिरानियां, स्नेहा अग्रवाल, सुमन अग्रवाल, ललिता डोकानिया, सीमा अग्रवाल आदि सक्रियता से लगे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है