Dhanbad News : राष्ट्रीय कोयला खान सुरक्षा रिपोर्ट पोर्टल लॉन्च

खनन क्षेत्र में सुरक्षा, सतर्कता, जवाबदेही और सक्रिय कार्रवाई को बढ़ावा देना लक्ष्य, कोयला खनन क्षेत्र में सुरक्षा को मजबूत करना है उद्देश्य

By Prabhat Khabar News Desk | December 31, 2024 1:34 AM

कोयला मंत्रालय ने राष्ट्रीय कोयला खान सुरक्षा रिपोर्ट पोर्टल लॉन्च किया है, जो भारत के कोयला खनन क्षेत्र में सुरक्षा मानकों में क्रांतिकारी बदलाव लाने के उद्देश्य से एक परिवर्तनकारी पहल है. इसका लक्ष्य कोयला खनन के क्षेत्र में सुरक्षा को मजबूत करना है. इसे सुरक्षा, सतर्कता, जवाबदेही और सक्रिय कार्रवाई को बढ़ावा देने के लिए डिजाइन किया गया. मंत्रालय के मुताबिक यह पोर्टल सुरक्षित और अधिक टिकाऊ खनन प्रथाओं को सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. बता दें कि यह पोर्टल एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है, जो भारत में कोयला खानों में सुरक्षा संबंधी जानकारी को संग्रहित और प्रकाशित करता है. यह पोर्टल कोयला खानों में सुरक्षा की स्थिति को बेहतर बनाने और दुर्घटनाओं को रोकने में मदद करता है.

पोर्टल की विशेषताएं :

राष्ट्रीय कोयला खान सुरक्षा रिपोर्ट पोर्टल पर कोयला खानों में होने वाली दुर्घटनाओं की रिपोर्ट दर्ज की जा सकती है. इसके अलावा पोर्टल पर कोयला खानों के सुरक्षा ऑडिट की रिपोर्ट, कोयला खानों में सुरक्षा संबंधी नियमों और विनियमों की जानकारी, कोयला खानों में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए सुरक्षा प्रशिक्षण की सुविधा व कोयला खानों में सुरक्षा संबंधी आंकड़े उपलब्ध हैं, जैसे कि दुर्घटनाओं की संख्या, घायलों की संख्या और मृतकों की संख्या आदि शामिल है.

पोर्टल के लाभ

– सुरक्षा में सुधार : पोर्टल कोयला खानों में सुरक्षा में सुधार करने में मदद करता है.

– दुर्घटनाओं की रोकथाम : पोर्टल दुर्घटनाओं की रोकथाम में मदद करता है- सुरक्षा नियमों का पालन : पोर्टल सुरक्षा नियमों का पालन करने में मदद करता है

– सुरक्षा संबंधी जानकारी का संग्रह : सुरक्षा संबंधी जानकारी का संग्रह करता है, जो भविष्य में सुरक्षा में सुधार करने में मदद कर सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version