DHANBAD NEWS : राष्ट्रीय सामूहिक गान प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों का दिखा उत्साह

संस्कृत व हिंदी गान प्रतियोगिता को मिलाकर राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर ने हासिल किया प्रथम स्थान

By Prabhat Khabar News Desk | October 7, 2024 1:29 AM
an image

भारत विकास परिषद, धनबाद मुख्य शाखा की ओर से रविवार को राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इसमें धनबाद के सात स्कूलों डीवाई पाटील इंटरनेशनल स्कूल, मांटफोर्ट एकेडमी स्कूल अमाघाटा, दिल्ली पब्लिक स्कूल जगजीवन नगर, जेके सिन्हा मेमोरियल इंटरनेशनल स्कूल ऑफ लर्निंग, नावाडीह, धनबाद पब्लिक स्कूल हीरक ब्रांच, राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर शास्त्री नगर व जीजीसीइटी सेंटजेवियर इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने भाग लिया. हिंदी में प्रथम स्थान राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर धनबाद, द्वितीय जेके सिन्हा मेमोरियल इंटरनेशनल स्कूल ऑफ लर्निंग और तृतीय स्थान धनबाद पब्लिक स्कूल हीराक ब्रांच को मिला. संस्कृत में जीजीसीइटी सेंट जेवियर इंटरनेशनल स्कूल, राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर, धनबाद, डीवाई पाटील इंटरनेशनल स्कूल क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल किया. दोनों भाषाओं हिंदी व संस्कृत गान के अंकों को मिलाकर प्रथम स्थान राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर को मिला. इस विद्यालय के प्रतिभागी प्रांतीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए ओड़िशा जायेंगे. मौके पर अध्यक्ष सोमनाथ प्रूथी, संस्था के वरिष्ठ सदस्य योगेंद्र तुलस्यान, विशेष रूप से आमंत्रित आरएसएस क्षेत्रीय प्रचारक प्रमुख अरुण झा, आरएसएस के क्षेत्रीय संपर्क प्रमुख अनिल ठाकुर ने बच्चों का हौसला बढ़ाया. विशिष्ट अतिथि आइएसएम के रजिस्ट्रार प्रमोद पांडेय, मुख्य अतिथि डिप्टी डायरेक्टर धीरज कुमार मौजूद थे. निर्णायक की भूमिका में जय शंकर ठाकुर, लाबोनी दत्ता, श्याम बनर्जी थे. मंच का संचालन कार्यकारी अध्यक्ष किशन गोयल व साधना सूद ने किया. मौके पर सचिव पंकज कुमार, कोषाध्यक्ष पवित्र तुलस्यान, दीपा तुलस्यान, उपाध्यक्ष सुदीप चक्रवर्ती, नवीन डालमिया आदि मौजूद थे. नाम रे सबसे बड़ा तेरा नाम… गीत पर जमा डांडिया का रंग तसवीर ज्योति की धनबाद. झरनापाड़ा गीताश्री भवन में रविवार को महिलाओं, पुरुषों व बच्चों ने जमकर डांडिया खेला. नाम रे सबसे बड़ा तेरा नाम, आयो रे गणपति बाबा भजन पर देर तक रंग जमा. सबने उत्साह के साथ डांडिया के गीतों पर ताल मिलाये. गायक राजू सिंह अनुरागी व सिमरन, अभिषेक ठाकुर ने एक से बढ़कर एक गीत गाकर सभी को ताल मिलाने के लिए आमंत्रित किया. कार्यक्रम की शुरुआत माता अम्बे की आरती से की गयी. मौके पर झरिया विधायक पूर्णिमा सिंह, जिप अध्यक्ष शारदा सिंह, रमा सिन्हा, विभा सिंह भी मौजूद थीं. आयुष फाउंडेशन धनबाद और रोटी बैंक यूथ क्लब के सभी सदस्य इस आयोजन में सक्रिय रूप से शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version