बलियापुर : नेशनल खिलाड़ी अन्नु कुमारी सम्मानित
बाघमारा पंचायत के मोदीडीह गांव निवासी सुभाष चंद्र महतो की बेटी नेशनल खिलाड़ी अन्नु कुमारी को प्लस टू हाइस्कूल बलियापुर में गुरुवार को स्कूल प्रबंधन ने सम्मानित किया.
बलियापुर.
बाघमारा पंचायत के मोदीडीह गांव निवासी सुभाष चंद्र महतो की बेटी नेशनल खिलाड़ी अन्नु कुमारी को प्लस टू हाइस्कूल बलियापुर में गुरुवार को स्कूल प्रबंधन ने सम्मानित किया. अन्नु ने मुंबई के अमरावती मॉडर्न पेंटाथेलोन फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित लेजर रन प्रतियोगिता में नेशनल अवार्ड जीता था. अन्नु को हरसंभव सहयोग का भरोसा दिया गया. मौके पर प्राचार्या संतोष कुमार सिन्हा, हसनैन अहमद, बालकृष्ण पांडेय, सायनीधर दास, सिलवंती मैरी एक्का, पूनम राय, संदीप बैद, गौतम सहाय, संतोष कुमार महतो, प्रशांत कुमार वर्मा, कुमार दीपक, प्रियव्रत घोष आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है