Dhanbad News : बलियापुर में कुड़माली विषय पर राष्ट्रीय कार्यशाला

Dhanbad News : बलियापुर में कुड़माली विषय पर राष्ट्रीय कार्यशाला

By Prabhat Khabar News Desk | February 3, 2025 12:27 AM

Dhanbad News : बीबीएम इंटर कॉलेज में आयोजित दो दिवसीय कुड़माली पाठ्य पुस्तक निर्माण के लिए राष्ट्रीय कार्यशाला रविवार को संपन्न हुई. अंतिम दिन की कार्यशाला की अध्यक्षता शिक्षक श्रीदाम कटियार एवं संचालन चौधरी चरण महतो और सुरेश कुर्मी ने किया. कार्यशाला में वर्ग एक से दस तक बच्चों के लिए सिलेबस और विषयवस्तु पर विस्तृत चर्चा कुड़माली विद्वानों द्वारा की गयी. कार्यशाला में अलग-अलग कक्षा के सिलेबस और पाठ निर्माण के लिए कमेटी बनायी गयी. कार्यशाला में प्राचार्य डॉ राकेश कुमार महतो ने कहा कि झारखंड सरकार द्वारा मुंडारी, संथाली, बांग्ला भाषा की पढ़ाई प्राइमरी स्कूल में आरम्भ करने का आदेश जारी किया है. कुड़माली एवं अन्य क्षेत्रीय भाषा का आदेश जारी नहीं किया है, जबकि अपनी मातृ भाषा में शिक्षा ग्रहण करने का अधिकार सबको है. इसके लिए पंचकोट प्रकाशन सरकार से आगे वार्ता करेगा. कार्यशाला में सभी तकनीकी विषयों पर डीएसपीएम विश्वविद्यालय रांची के प्रोफेसर एनसी महतो ने प्रकाश डाला. कार्यशाला में मुख्य रूप से साहेबलाल महतो, कुड़माली इतिहासकार दीपक पुनरियार, शंभुनाथ महतो, प्रोफेसर पांडव, मुकेश महतो, डॉ गुलेचा कुमारी, डॉ नरसिंह महतो, शिक्षक हरिकृष्ण महतो, सीमा कुमारी महतो आदि थे.

राजगंज में कविता संग्रह का लोकार्पण

कविता संग्रह हमरूह प्रकाशन नई दिल्ली से प्रकाशित “अंतर यात्रा ” का लोकार्पण रविवार को राजगंज में हुआ. क्षेत्र के जाने माने कवि व साहित्यकार सुदर्शन चेतन, शंभु शरण, पंडित राजेश चक्रवर्ती व शिव कुमार पंडित द्वारा लिखित कविताओं का यह संग्रह है. लोकार्पण बालिका मध्य विद्यालय राजगंज में कवयित्री डॉ संगीता नाथ, स्नेह प्रभा पांडेय, हास्य कवि वसंत जोशी व वरिष्ठ रचनाकार भागवत प्रसाद पांडेय वशिष्ठ ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर कवियों ने काव्य पाठ किया. पुस्तक समीक्षा करते हुए अपने-अपने राय दिये. मंच संचालन शिक्षक शंकर लाल स्वर्णकार व अध्यक्षता भागवत प्रसाद पांडेय वशिष्ठ ने की. मौके पर मुख्य रूप से किशोर पांडेय, उपेंद्र पाठक, शंकर किशोर महतो, प्रमोद चौरसिया, महेंद्र महतो, राकेश कुमार, अकलू मोहली, बद्री विशाल सिंह चौधरी, अर्शद अयूब आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version