9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanbad News:14 से लेकर 60 वर्ष आयु के प्रतिभागियों ने दिखाये योग के कौशल

Dhanbad News: क्रेडो वर्ल्ड स्कूल में नेशनल योगासन चैंपियनशिप के दूसरे दिन 26 राज्यों के सैकड़ों खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा.

Dhanbad News: क्रेडो वर्ल्ड स्कूल में नेशनल योगासन चैंपियनशिप के दूसरे दिन 26 राज्यों के सैकड़ों खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा.

Dhanbad News:गोविंदपुर के आमाघाटा स्थित क्रेडो वर्ल्ड स्कूल में आयोजित तीन दिवसीय 43वीं राष्ट्रीय योगासन चैंपियनशिप के दूसरे दिन रविवार को 14 से लेकर 60 साल तक के आयु वर्ग के प्रतिभागियों ने योग का कौशल दिखाया. इंडियन योगा फेडरेशन की ओर से आयोजित इस प्रतियोगिता में 26 राज्यों के 800 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं. प्रतिभागियों ने योग की विभिन्न मुद्राओं से लोगों को अचंभित कर दिया. इसमें अंडर 14 बालक-बालिका, अंडर 18 बालक-बालिका, 18 से 24 वर्ष पुरुष एवं महिला, 24 से 30 वर्ष पुरुष एवं महिला, 30 से 40 वर्ष पुरुष एवं महिला, 40 से 50 वर्ष पुरुष एवं महिला, 50 से 60 वर्ष पुरुष एवं महिला और 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के पुरुष एवं महिला प्रतिभागियों ने योग प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए एक से बढ़कर आसन दिखाये.

फाइनल के लिए झारखंड से इनका चयन

फाइनल राउंड के लिए झारखंड से उज्ज्वल पंडित, धनबाद पब्लिक स्कूल के निखिल राज, मयंक कुमार, मानस, उज्ज्वल कुमार, बालिका वर्ग में एड्रिजा पाल, शताक्षी, दीपिका का चयन किया गया है. चयनित प्रतिभागियों को संघ के पदाधिकारियों ने बधाई दी है.

इन राज्यों के खिलाड़ी कर रहे शिरकत

इंडियन योग फेडरेशन अध्यक्ष बृजभूषण शर्मा, महासचिव मृणाल, क्रांति चक्रवर्ती, कोषाध्यक्ष मीनमोय सहाय ने फाइनल में क्वालीफाई करने वाले खिलाड़ियों को बधाई दी है. योग झारखंड के महासचिव अरविंद कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, हरियाणा, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मेघालय, उड़ीसा, सिक्किम, तमिलनाडु, तेलंगाना, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, हरियाणा, तमिलनाडु, पुडुचेरी, मेजबान झारखंड की टीम भाग रही है.

इन राज्यों के प्रतिभागी फाइनल के लिए चयनित :

नेशनल प्रतियोगिता में देश भर के योग खिलाड़ी धनबाद में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. झारखंड, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, त्रिपुरा तथा दिल्ली के खिलाड़ी फाइनल में पहुंचे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें