Dhanbad News:इंडियन योगा फेडरेशन की ओर से धनबाद में पहली बार 43वीं नेशनल योगासन प्रतियोगिता-2024 क्रेडो वर्ल्ड स्कूल आमघाटा में 28 से 30 दिसंबर तक होगी.
Dhanbad News:इंडियन योगा फेडरेशन की ओर से धनबाद में पहली बार 43वीं नेशनल योगासन प्रतियोगिता-2024 का आयोजन कर रही है. तीन दिवसीय प्रतियोगिता क्रेडो वर्ल्ड स्कूल आमघाटा में 28 से 30 दिसंबर तक होगी. इसमें पूरे भारत से 28 राज्य तथा सात केंद्र शासित प्रदेश के करीब 800 खिलाड़ी व 100 ऑफिशल आयेंगे. प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए दूसरे प्रदेश की टीमों का आना शुरू हो गया है.केरल, एमपी, आंध्र प्रदेश, बंगाल समेत कई राज्यों की टीमें पहुंची
शनिवार की सुबह तक कई राज्यों की टीम धनबाद पहुंचेगी. सभी टीमों के रहने से लेकर खाने पीने की व्यवस्था की गयी है. अभी तक केरल, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, मेघालय, ओडिशा, दिल्ली, हरियाणा, तमिलनाडु, पुडुचेरी व असम की टीम पहुंच चुकी है. आयोजन में चेयरमेन रितेश शर्मा, अध्यक्ष महावीर प्रसाद महतो, उपाध्यक्ष ओम शर्मा, कौशल सिंह, लता देवी, कविता कुमारी, कोषाध्यक्ष आलोक कुमार, सह आयोजन सचिव ब्यूटी कुमारी, अरविंद कुमार, राहुल आनंद, अभिमन्यु कुमार, मोनू कुमार, पिंटू कुमार, अंजली कुमारी आदि सक्रिय हैं. यह जानकारी योग झारखंड के महासचिव अरविंद कुमार ने दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है