मैथन में ”नव पलाश” पत्रिका का विमोचन

पत्रिका ''''नव पलाश'''' 2023 -24 का विमोचन गुरुवार को बीएसके महाविद्यालय मैथन में किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 31, 2024 1:52 AM

मैथन.

हस्तलिखित पत्रिका ””””नव पलाश”””” 2023 -24 का विमोचन गुरुवार को बीएसके महाविद्यालय मैथन में किया गया. साथ ही त्रैमासिक ””””नव उलगुलान”””” वॉल मैगजीन के चौथे अंक का भी लोकार्पण किया गया. लेखन की शैली अभिव्यक्ति को आकार देना, सृजनात्मकता की शक्ति को संवर्धन देना और उसे निरंतरता प्रदान करना इस आयोजन का प्रमुख उद्देश्य था. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एसबीआइ मैथन के मैनेजर शुभम कौशिक थे. उन्होंने विद्यार्थियों की इस पत्रिका की खूब तारीफ की और उनकी रचनाशीलता के लिए उन्हें बधाई दी. प्राचार्य डॉ डीपी सिंह ने संबंधित शिक्षकों को भविष्य में और ऐसे सृजनात्मक कार्य करने के लिए भरपूर सहयोग का आश्वासन दिया. संचालन अभिषेक व रेशमा द्वारा किया गया. छात्र ईशा सिंह द्वारा स्वरचित कविता ””””प्रेम”””” का भी पाठ किया गया. हिन्दी विभाग की अध्यक्ष प्रो नितिशा खलखो, प्रो प्रियंजना हांसदा, प्रो सोनाली डांग, डॉ संध्या गुप्ता, प्रो महावीर दास, प्रो राजू लकड़ा, प्रो भोला प्रसाद, प्रो रंधीर रजक, प्रो जयश्री कांत वर्मा, डॉ कमलेश पांडे, डॉ जीपी गुप्ता, निशांत, एसके दास व अन्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version