Dhanbad News : कांड्रा ग्रिड से जुड़ेगा नावाडीह सब स्टेशन, बिछाये गये केबल की टेस्टिंग शुरू

Dhanbad News : केबल की टेस्टिंग के लिए भूली, नावाडीह व पॉलिटेक्निक सब स्टेशन से घंटों बंद की गयी बिजली सप्लाई

By Prabhat Khabar News Desk | February 8, 2025 1:12 AM
an image

Dhanbad News : केबल की टेस्टिंग के लिए भूली, नावाडीह व पॉलिटेक्निक सब स्टेशन से घंटों बंद की गयी बिजली सप्लाईDhanbad News : झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) धनबाद डिवीजन अंतर्गत नावाडीह सब स्टेशन को गोविंदपुर स्थित कांड्रा ग्रिड से जोड़ने की योजना पर काम शुरू कर दिया गया है. शुक्रवार को जेबीवीएनएल के अधिकारियों ने गोविंदपुर स्थित ग्रिड से नावाडीह सबस्टेशन तक बिछाये गये 33 केवीए अंडरग्राउंड केबल (ट्रांसमिशन लाइन) की टेस्टिंग की गयी. साढ़े पांच घंटे तक अंडरग्राउंड केबल की क्षमता की जांच की गयी. ग्रिड से सब स्टेशन तक बिछाये गये 33 केवीए यूजी केबल पर बिजली का लोड देकर क्षमता की जांच की गयी.

एक साल पहले बिछाया गया था केबल

बता दें कि एक वर्ष पूर्व कांड्रा ग्रिड से नावाडीह सब स्टेशन तक अंडरग्राउंड (33 केवीए) केबल बिछाने का काम पूरा किया गया था. तकनीकी कारणों से ग्रिड से नावाडीह सब स्टेशन को जोड़ने का काम बीच में रोक दिया गया था. वर्तमान में कांड्रा ग्रिड की क्षमता बढ़ी है. इसे देखते हुए नावाडीह सब स्टेशन को ग्रिड से जोड़ने का काम शुरू किया गया है.

तीन पीएसएस से बिजली आपूर्ति रही बंद

कांड्रा ग्रिड से नावाडीह सबस्टेशन तक बिछाये गये 33 केवीए के यूजी केबल का परीक्षण को लेकर तीन पीएसएस से बिजली सप्लाई बंद कर दी गयी थी. इसमें भूली, नावाडीह व पॉलिटेक्निक सब स्टेशन शामिल थे. पूर्वाह्न 10.30 बजे अधिकारियों ने बिजली सप्लाई बंद कर केबल का परीक्षण शुरू किया.अपराह्न तीन बजे केबल परीक्षण पूरा होने के बाद तीनों सब स्टेशन संबंधित इलाकों में बिजली आपूर्ति चालू की गयी.

नावाडीह में बिजली की समस्या होगी दूर

वर्तमान में नावाडीह स्थित जेबीवीएनएल के सब स्टेशन में डीवीसी द्वारा बिजली आपूर्ति की जाती है. कांड्रा ग्रिड से जुड़ने के साथ नावाडीह सब स्टेशन के पास बिजली सप्लाई के लिए दो विकल्प उपलब्ध होंगे. इससे संबंधित इलाकों में बिजली समस्या कम होगी. वहीं डीवीसी पर निर्भरता भी कम हो जायेगी. डीवीसी के ग्रिड में ब्रेकडाउन होने पर ग्रिड की बिजली लेकर प्रभावित इलाकों में सप्लाई की जायेगी.

कांड्रा ग्रिड से आठ पीएसएस में होती है पावर सप्लाई

वर्तमान में शहर के आठ सब स्टेशन को कांड्रा ग्रिड से जोड़ा गया है. इन सब स्टेशनों को ग्रिड से बिजली मिलती है. इसमें बरवाअड्डा, गोविंदपुर, आमाघाटा, सरायढेला, कुसुम विहार, हीरापुर, हाउसिंग कॉलोनी तथा धैया सब स्टेशन शामिल है. इसके अलावा ग्रिड से टुंडी, पूर्वी टुंडी, निरसा तथा राजगंज में बिजली आपूर्ति होती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version