नेशनल कोल इंडेक्स : जून 2024 में 3.48 प्रतिशत की कमी दर्शायी

जार में कोयले की पर्याप्त उपलब्धता को दर्शाती है इंडेक्स में कमी

By Prabhat Khabar News Desk | August 17, 2024 1:55 AM
an image

नेशनल कोल इंडेक्स (एनसीआइ, राष्ट्रीय कोयला सूचकांक) ने जून 2024 में 3.48 प्रतिशत की उल्लेखनीय कमी दर्शायी है. यह जून 2024 में 142.13 अंक रहा, जो जून 2023 में 147.25 अंक था. यह उल्लेखनीय कमी बढ़ती मांगों को पूरा करने के लिए बाजार में कोयले की पर्याप्त उपलब्धता को दर्शाती करती है. बता दें कि एनसीआई एक मूल्य सूचकांक है, जो सभी बिक्री चैनलों से कोयले की कीमतों अर्थात- अधिसूचित मूल्य, नीलामी मूल्य और आयात मूल्यों को जोड़ता है. जो विनियमित (बिजली और उर्वरक) और गैर-विनियमित क्षेत्रों में लेन-देन के लिए विभिन्न ग्रेड के कोकिंग और गैर-कोकिंग कोयले की कीमतों पर विचार करता है. वित्त वर्ष 2017-18 को आधार वर्ष मानकर स्थापित एनसीआई बाजार की गतिशीलता के एक विश्वसनीय संकेतक के रूप में कार्य करता है और मूल्य में उतार-चढ़ाव की मूल्यवान जानकारी प्रदान करता है. इसके अतिरिक्त, कोयला नीलामी पर प्रीमियम उद्योग की स्थिति को दर्शाता है और कोयला नीलामी प्रीमियम में तेज गिरावट, बाजार में पर्याप्त कोयला उपलब्धता की पुष्टि करता है. पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में जून 2024 के दौरान देश के कोयला उत्पादन में 14.58 प्रतिशत की प्रभावशाली वृद्धि हुई है. जो देश की समग्र ऊर्जा सुरक्षा में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले कोयले पर आधारित विभिन्न क्षेत्रों को स्थिर आपूर्ति सुनिश्चित करती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version