प्रदर्शन करते राकोमसं के लोग. Dhanbad News: बस्ताकोला क्षेत्र के कर्मियों की 13 सूत्री मांगों को लेकर राकोमसं समर्थकों ने गुरुवार को बीसीसीएल के एरिया कार्यालय में प्रदर्शन किया. Dhanbad News: बस्ताकोला क्षेत्र के कर्मियों की 13 सूत्री मांगों को लेकर आहूत ट्रांसपोर्टिंग ठप आंदोलन को लेकर राकोमसं समर्थकों ने क्षेत्रीय सचिव रवि कुमार रवि व सुकई प्रसाद के नेतृत्व में क्षेत्रीय कार्यालय पर गुरुवार को जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान आयोजित सभा की अध्यक्षता क्षेत्रीय अध्यक्ष असंगठित अनूप कुमार पांडेय व संचालन लोदना क्षेत्रीय सचिव धमेंद्र कुमार सिंह ने किया. राकोमसं के महामंत्री ललन चौबे ने कहा कि जो मजदूर कंपनी के उत्थान में लगा है, उसे अपनी पदोन्नति, पानी, बिजली, आवास, जलावन कोयला की सुविधा के लिए भटकना पड़ता है. बीसीसीएल में कार्य कर रहे कर्मियों को उनके कार्य के मुताबिक नियमित नहीं किया जा रहा है. आउटसोर्सिंग परियोजना का धूलकण, हैवी ब्लास्टिंग, बेरोजगारी, विस्थापन का दर्द हम होने नहीं देंगे. संघ के नेताओं से कहा कि प्रबंधन से शुक्रवार को होने वाली वार्ता में अगर संघ की मांगों को देने में टालमटोल करता है, तो ट्रांसपोर्टिंग बाधित की जायेगी. राकोमसं के आरएस तिवारी, एलएन भट्टाचार्या, राजू झा, धीरज निषाद, भगवान महतो आदि ने संबोधित किया. प्रदर्शन में अमित दास, संजय कुमार, सिकंदर कुमार, कुमार अभिषेक, सत्य नारायण यादव, विनय यादव, रामनारायण चौहान, रंजय प्रसाद, रंजीत पासवान, शिव कुमार राजभर आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है