23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य में भी बनायेंगे एनडीए की सरकार : सीपी चौधरी

सीपी चौधरी ने कहा, राज्य में भी बनायेंगे एनडीए की सरकार

महुदा. नवनिर्वाचित सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी जीत गुरुवार को महुदा पहुंचे. श्री चौघरी के महुदा मोड़ पहुंचने पर यहां भाजपा व आजसू कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. पंचायत सचिवालय कांड्रा में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष धनेश्वर महतो के नेतृत्व में समारोह आयोजित कर सांसद का स्वागत किया गया. सांसद ने कहा कि आप सबों के सहयोग से उन्हें विजय प्राप्त हुआ है. लोकसभा के प्रथम सत्र पार होने के बाद क्षेत्र की सभी पंचायतों में जायेंगे और ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर उसका समाधान करेंगे. संगठन को और मजबूत करेंगे. कहा कि विधानसभा चुनाव निकट है. राज्य में भी सभी के सहयोग से एनडीए की सरकार बनानी है. विधायक प्रतिनिधि शत्रुघ्न महतो ने कहा कि यहां की आम जनता ने फिर से आपको प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया है. जनता का ध्यान रखते हुए क्षेत्र की समस्याओं का समाधान करें. संचालन जिला उपाध्यक्ष धनेश्वर महतो व धन्यवाद ज्ञापन कार्तिक महतो ने किया. मौके पर रोशनलाल चौधरी, जिला महामंत्री महेश पासवान, शिबू महतो, सुभाष रवानी, संतोष कुमार महतो, जितन रवानी, महेश्वर महतो, कैलाश रवानी, बॉबी महतो, राजेश महतो, बिरजू रवानी, हिमांशु रवानी, चित्तरंजन दुबे, अजय दास, महेश्वर रवानी, रंगलाल रवानी, मटुक मिश्रा, शिवा प्रसाद हरि, कपूर रवानी, अशोक महतो, सपना गुप्ता, सीमा चौहान, उषा देवी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें