13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BBMKU : नीड बेस्ड शिक्षकों के रिक्त पदों पर मेरिट लिस्ट में शामिल दूसरों को मिलेगा मौका

25 से 30 प्रतिशत शिक्षकों ने कॉलेजों में नहीं दिया योगदान, केवल डिग्री कॉलेज टुंडी और गोमिया में सभी शिक्षकों ने दिया योगदान

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय में निर्धारित अंतिम तिथि तक चयनित में से 70 से 75 प्रतिशत नीड बेस्ड शिक्षकों ने ही योगदान दिया है. विवि के केवल डिग्री कॉलेज टुंडी और डिग्री कॉलेज गोमिया में ही सभी शिक्षकों ने योगदान दिया है. विवि में 30 अगस्त को विवि पीजी विभाग समेत 13 अंगीभूत कॉलेजों में 25 विषयों के लिए चयन किये गये 111 नीड बेस्ड शिक्षकों की सूची जारी की गयी थी. इन्हें योगदान देने के लिए 15 दिनों का समय दिया गया था. यह अंतिम समय सीमा 13 सितंबर को समाप्त हो गयी. नीड बेस्ड शिक्षकों के रिक्त रह गये पदों पर अब मेरिट लिस्ट में शामिल अन्य अभ्यर्थियों को मौका दिया जायेगा. विवि प्रशासन पीजी में विषयवार और कॉलेजवार रिक्त रह गये पदों की जानकारी एकत्र कर रहा है. इसी आधार पर नीड बेस्ड शिक्षकों की दूसरी सूची जारी की जायेगी.

किस कॉलेज में कितने शिक्षकों ने दिया योगदान :

अब तक मिली जानकारी के अनुसार आरएस मोर कॉलेज गोविंदपुर में आठ शिक्षकों में से छह ने योगदान दे दिया है. एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में तीन में से दो, पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज में सभी तीन शिक्षकों ने योगदान दिया था. लेकिन बताया जा रहा है कि इनमें से एक ने ईमेल भेजकर इस्तीफा दे दिया है. प्राचार्या डॉ कविता सिंह ने बताया कि वह पहले इसकी पुष्टि करेंगी कि इस्तीफा उसी शिक्षक ने दिया है या नहीं. सिंदरी कॉलेज में आठ में से सात ने योगदान दिया है, बीएसके कॉलेज मैथन में नौ में से आठ शिक्षकों ने योगदान दिया है. कतरास कॉलेज में चार में तीन, जबकि डिग्री कॉलेज झरिया में नौ में से सात शिक्षकों ने योगदान दिया है.

विवि को दिया धन्यवाद :

डिग्री कॉलेज टुंडी के प्राचार्य डॉ इंद्रजीत कुमार और डिग्री कॉलेज गोमिया के प्राचार्या डॉ सरिता सिन्हा ने बताया कि उनके कॉलेज में सभी नीड बेस्ड शिक्षकों ने योगदान दे दिया है. दोनों प्राचार्यों ने बताया उनका कॉलेज ग्रामीण क्षेत्र में है. वहां इतनी संख्या में शिक्षक देने के निर्णय के लिए विवि प्रशासन के आभारी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें