dhanbadnews:उत्पादन को लेकर अधिक सतर्कता की जरूरत : सीएमडी

बीसीसीएल में 28 अक्तूबर से तीन नवंबर तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है. इस वर्ष का विषय ‘सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि’ है. कोयला नगर सामुदायिक भवन से बीसीसीएल के सतर्कता जागरूकता सप्ताह की शुरुआत की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 29, 2024 1:11 AM
an image

धनबाद.

बीसीसीएल में 28 अक्तूबर से तीन नवंबर तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है. इस वर्ष का विषय ‘सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि’ है. कोयला नगर सामुदायिक भवन से बीसीसीएल के सतर्कता जागरूकता सप्ताह की शुरुआत की गयी. सर्वप्रथम बीसीसीएल के सीएमडी समीरन दत्ता व विशिष्ट अतिथि सह पूर्व आइआरएसएस अधिकारी एवं पूर्व मध्य रेलवे (इसीआर) के पीसीएमएम नरेश प्रसाद सिन्हा ने संयुक्त रूप से जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. वहीं सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित कर कार्यक्रम शुरू किया गया. इस अवसर पर भारत के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री एवं मुख्य सतर्कता आयुक्त के संदेश पढ़े गये. सीएमडी श्री दत्ता ने उपस्थित कार्मिकों को सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा (शपथ) दिलायी. उन्होंने कहा कि देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल का देश के एकीकरण में अहम योगदान रहा है. बीसीसीएल का भी राष्ट्र की प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान है. ऊर्जा, स्टील एवं कोयले की बढ़ती आवश्यकता को पूरा करने के लिए हमें उत्पादन बढ़ाने के साथ अधिक सतर्कता और जागरूकता के साथ आगे बढ़ना होगा. विशिष्ट अतिथि नरेश प्रसाद सिन्हा ने कहा, ‘लालच, डर और ऐसे ही चलता है का रवैया”” ये तीन ऐसे कारक जो देश, समाज और संस्थान को सबसे अधिक नुकसान पहुंचाते हैं. इनसे बाहर आकर भ्रष्टाचार का डटकर सामना करना चाहिए. सभी को अपने कर्तव्य और दायित्वों के प्रति सदैव ईमानदार रहना चाहिए. सीवीओ अमन राज ने कहा कि हमें राष्ट्र प्रथम की भावना के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वाह करना चाहिए. निदेशक (कार्मिक) मुरली कृष्ण रमैया ने कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कनिष्ठों का मार्गदर्शन करना चाहिए. इससे बेहतर कार्य संस्कृति का विकास होता है. मौके पर निदेशक (वित्त) राकेश कुमार सहाय, मुख्य सतर्कता अधिकारी अमन राज, कोयला भवन व एरिया के सभी जीएम, विभागाध्यक्षों के साथ-साथ बड़ी संख्या में अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.

पत्रिका ‘चेतना’ का विमोचन :

कार्यक्रम में सतर्कता विभाग की ओर से प्रकाशित जागरूकता पत्रिका ‘चेतना’ और आगामी पूरे सप्ताह की गतिविधियों के कैलेंडर का विमोचन किया. वहीं कोयला नगर के सुभाष चौक पर सतर्कता थीम वाला विशाल गुब्बारा छोड़ा गया. वहीं कोयला भवन में सतर्कता जागरूकता अभियान गैलरी का भी उद्घाटन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version