ईमानदारी के साथ सभी कार्यों को पूरा करने की जरूरत : आयुक्त
कोयला खान भविष्य निधि संगठन मुख्यालय में गुरुवार को सतर्कता कॉनक्लेव का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि सह सीएमपीएफ के आयुक्त विजय कुमार मिश्रा ने अपने संबोधन में पारदर्शिता के महत्व पर जोर दिया.
धनबाद.
कोयला खान भविष्य निधि संगठन (सीएमपीएफ) मुख्यालय में गुरुवार को सतर्कता कॉनक्लेव का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि सह सीएमपीएफ के आयुक्त विजय कुमार मिश्रा ने अपने संबोधन में पारदर्शिता के महत्व पर जोर देते हुए संगठन के अधिकारी व कर्मचारियों को ईमानदारी और जवाबदेही के साथ सभी कार्य करने की सलाह दी. साथ ही सभी को सतर्कता की शपथ दिलायी. विशिष्ट अतिथि सह मुख्य सतर्कता अधिकारी अजय कुमार ने राष्ट्र को विकास के पथ पर आगे बढ़ने के साथ सभी क्षेत्रों में ईमानदार माहौल को बढ़ावा देने पर जोर दिया. मौके पर संगठन के अपर आयुक्त, सभी क्षेत्रीय आयुक्त, सहायक आयुक्त मुख्य ने भी संबोधित किया. मंच संचालन क्षेत्रीय आयुक्त भरत कुमार ने किया. मौके पर तूलिका, प्रीति कुमारी समेत बड़ी संख्या में सीएमपीएफ के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है