नीरज हत्याकांड में पंकज, पिंटू समेत चार आरोपी दूसरे जेल किए जाएंगे शिफ्ट, प्रशासन ने जतायी है ये आशंका

कोर्ट को दिये आवेदन में अधीक्षक ने कहा है कि तीन दिसंबर 2023 को जेल में हुए हत्याकांड के बाद जेल के अंदर प्रतिशोध में अमन के सहयोगियों द्वारा हिंसक घटना करने की आशंका है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 12, 2023 11:35 PM

धनबाद: धनबाद के पूर्व डिप्टी मेयर नीरज हत्याकांड में जेल में बंद आरोपियों को धनबाद से दूसरे जेल में शिफ्ट किया जाएगा. जेल प्रशासन के आवेदन पर मंगलवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश अखिलेश कुमार की अदालत में सुनवाई हुई. धनबाद मंडल कारा के प्रभारी अधीक्षक ने जेल आइजी के निर्देश पर शूटर सागर उर्फ शिबू सिंह को कोडरमा, सोनू उर्फ कुर्बान को गुमला, पंकज सिंह को जामताड़ा, डबलू मिश्रा को साहेबगंज जेल, जैनेंद्र सिंह उर्फ पिंटू को घाघीडीह जमशेदपुर जेल भेजने की अनुमति मांगी है.

कोर्ट को दिये आवेदन में अधीक्षक ने कहा है कि तीन दिसंबर 2023 को जेल में हुए हत्याकांड के बाद जेल के अंदर प्रतिशोध में अमन के सहयोगियों द्वारा हिंसक घटना करने की आशंका है. ऐसे में कारा महानिरीक्षक के आदेश के आलोक में उपरोक्त बंदियों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से दूसरे जेल में स्थानांतरित करने की अनुमति दी जाए. अदालत ने इस बिंदु पर सुनवाई के लिए 14 दिसंबर 2023 की तारीख निर्धारित की है.

Also Read: धनबाद : नीरज हत्याकांड में संजीव सिंह की अंतरिम जमानत याचिका खारिज, अब इस तारीख को होगी अगली सुनवाई

Next Article

Exit mobile version