नीरज हत्याकांड का कथित शूटर चंदन सिंह बीमार

अदालत से : जिला व सत्र न्यायाधीश दुर्गेश चंद्र अवस्थी की अदालत ने जेल प्रशासन को विचाराधीन बंदी चंदन सिंह को तत्काल रिम्स शिफ्ट करने का निर्देश दिया

By Prabhat Khabar News Desk | July 7, 2024 1:43 AM

पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या के मामले में जेल में बंद कथित शूटर चंदन सिंह जेल में गंभीर रूप से बीमार है. सुरक्षा की दृष्टि से चंदन सिंह को जिला प्रशासन ने धनबाद मंडल कारा से राजमहल जेल शिफ्ट किया था. राजमहल जेल में अचानक चंदन सिंह की तबीयत बिगड़ गयी. राजमहल जेल प्रशासन ने धनबाद मंडल कारा के माध्यम से तत्काल अदालत को सूचित किया तथा अदालत से चंदन सिंह का उच्च संस्थान में बेहतर इलाज करने की अनुमति मांगी. जिला व सत्र न्यायाधीश दुर्गेश चंद्र अवस्थी की अदालत ने जेल प्रशासन को विचाराधीन बंदी चंदन सिंह को तत्काल रिम्स शिफ्ट करने का निर्देश दिया. अदालत के आदेश के बाद चंदन सिंह को राजमहल जेल से रिम्स शिफ्ट किया जायेगा.

चोरी व मारपीट के मामले में तीन को एक वर्ष की सजा :

फॉरेस्ट गार्ड के साथ मारपीट कर सरकारी काम में बाधा पहुंचाने व बांस की चोरी करने के मामले में शनिवार को अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राजीव त्रिपाठी की अदालत ने अपना फैसला सुनाया. अदालत ने झरिया थाना क्षेत्र के बस्ताकोला सात नंबर निवासी उज्जवल पासवान, भरत पासवान व रामानंद पासवान को भादवि की धारा 323/34 में 6 माह 500 , 353/34 में एक वर्ष 3000, 379/34 में 6 माह 2000 व भादवि की धारा 427/34 में 6 माह की कैद व 2000 रुपए अर्थदंड से दंडित किया है. सभी सजा एक साथ चलेगी. अभियोजन का संचालन सहायक लोक अभियोजक उमेश दीक्षित ने किया. चार दिसंबर 2020 को दस बजे दिन में फॉरेस्ट गार्ड मो शाहिद अली ने विभाग के एक दूसरे गार्ड शंभु रजवार के साथ बांस के पौधों का निरीक्षण करने गये, तो पता चला कि 30 बांस की चोरी कर घर की घेराबंदी की गयी है. फॉरेस्ट गार्ड मो शाहिद अली की शिकायत पर तीनों आरोपियों के खिलाफ झरिया थाना में प्राथमिकी कांड संख्या 242/20 दर्ज की गयी थी. पुलिस ने अनुसंधान के उपरांत 14 जून 2021 को आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया था. 30 मार्च 2022 को अदालत ने आरोप गठित कर केस का विचारण शुरू किया. केस विचारण के दौरान अभियोजन ने चार गवाहों की गवाही करायी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version