14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

NEET UG Paper Leak: हजारीबाग के रहने वाले अमन सिंह को सीबीआई ने धनबाद से किया गिरफ्तार, कोलकाता में भी छापे

NEET UG Paper Leak: हजारीबाग के रहने वाले अमन सिंह को सीबीआई ने नीट-यूजी परीक्षा पेपर लीक मामले में धनबाद से कर लिया है. कोलकाता में भी छापे मारे हैं.

NEET UG Paper Leak: नीट-यूजी-2024 पेपर लीक प्रकरण की जांच कर रही सीबीआई की टीम ने धनबाद से अमन सिंह नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जबकि उसका सहयोगी बंटी भाग निकला. वहीं, झरिया के एक शख्स की भूमिका की भी जांच की जा रही है. अमन सिंह पेपर लीक करनेवाले गिरोह का महत्वपूर्ण सदस्य है.

नीट यूजी पेपर लीक मामले में अब तक 7 गिरफ्तार

पेपर लीक प्रकरण में सीबीआई अब तक 7 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. अमन भी हजारीबाग का रहनेवाला हैं. वहीं बैंक मोड़ से एक बड़े कारोबारी के पुत्र सहित तीन युवकों को सीबीआई ने उठाया है. धनबाद के एक डॉक्टर पुत्र को भी सीबीआई खोज रही है. उधर, पेपर लीक करनेवाले गिरोह से संबंधित व्यक्ति की तलाश में जमशेदपुर गयी सीबीआई की टीम जांच पूरी कर लौट गयी है. वहां से किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है.

  • अमन हजारीबाग का रहनेवाला है, 3 को सीबीआई ने उठाया
  • झरिया के एक शख्स की भूमिका की भी की जा रही है जांच
  • जांच के लिए जमशेदपुर गयी सीबीआई की टीम लौटी

सुबह से ही सरायढेला और गोविंदपुर में छापेमारी कर रही थी टीम

पेपर लीक प्रकरण में अब तक गिरफ्तार किये गये लोगों से हुई पूछताछ और उनके डिजिटल डिवाइस से मिली जानकारी के आधार पर सीबीआई अधिकारियों का एक दल धनबाद पहुंचा था. सीबीआई टीम के दो इंस्पेक्टर बुधवार सुबह से ही सरायढेला और गोविंदपुर थाना क्षेत्र में छापेमारी कर रहे थे. इसी दौरान सरायढेला थाना क्षेत्र के बापू नगर से अमन सिंह को गिरफ्तार किया गया, जबकि, उसका सहयोगी गोविंदपुर निवासी बंटी भाग निकला.

बंटी की एसयूवी जब्त कर सीबीआई कार्यालय के हवाले किया

हालांकि, सीबीआई टीम ने बंटी की एसयूवी को जब्त कर लिया और धनबाद सीबीआई कार्यालय के सुपुर्द कर दिया. सीबीआई की टीम अमन सिंह को गिरफ्तार कर अपने साथ पटना ले गयी है. वहां उसे सीबीआई के विशेष न्यायाधीश की अदालत में पेश करने के बाद रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ की जायेगी. सीबीआई सूत्रों ने पेपर लीक गिरोह के साथ अमन के व्यापारिक संबंध होने की बात कही है. हालांकि, इस पूरे प्रकरण में उसकी भूमिका से संबंधित विस्तृत जानकारी देने से सीबीआई ने इनकार किया है.

धनबाद के आठ सेंटरों पर हुई थी परीक्षा

नीट-यूजी-2024 की परीक्षा धनबाद में आठ सेंटरों पर हुई थी. इन केंद्रों पर कुल 3921 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. इन केंद्रों में टाटा डीएवी जामाडोबा, जीजीपीएस बैंक मोड़, डीएवी स्कूल बनियाहीर, द्वारिका मेमोरियल विशनपुर, किड्स गार्डेन झरिया, डीएवी स्कूल कुसुंडा, झारखंड पब्लिक स्कूल बलियापुर और डीएवी कोयला नगर शामिल हैं. इन सेंटरों में परीक्षा ड्यूटी करनेवाले भी सशंकित हैं.

कोलकाता से जुड़े तार, न्यूटाउन में भी सीबीआई ने मारा छापा

नीट प्रश्नपत्र लीक मामले के तार अब पश्चिम बंगाल से भी जुड़ने लगे हैं. मामले की जांच कर रहे सीबीआई के अधिकारियों ने कोलकाता से सटे न्यूटाउन इलाके में छापेमारी की है. बताया जा रहा है कि सीबीआई ने झारखंड में जांच में मिले तथ्यों के आधार पर बंगाल में अभियान चलाया है.

अमित कुमार की तलाश में कोलकाता में सीबीआई का छापा

बुधवार को नयी दिल्ली से सीबीआई की टीम अमित कुमार नाम के शख्स की तलाश में न्यूटाउन स्थित एक आवास (हाउसिंग कॉम्प्लेक्स) में पहुंचा. उनके साथ सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (सीएपीएफ) के जवान भी साथ थे, जिन्होंने अभियान के दौरान आवास को घेर रखा था.

सीबीआई अधिकारी को बंद मिला अमित का फ्लैट

सीबीआई के अधिकारी उक्त आवास में पहुंचे, तब ब्लॉक नंबर-12 की दूसरी मंजिल पर अमित का फ्लैट बंद देखा. सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई के दो अधिकारी आवास की देखभाल करने वालों में से एक को लेकर बाहर निकले. बाद में वहां चाबी बनाने वाले एक शख्स को लाया गया, जिसके बाद सीबीआई के अधिकारी फ्लैट के अंदर घुसे. अमित को लेकर इलाके के कुछ लोगों से पूछताछ भी की गयी है. उसके बारे में सभी विवरण जुटाने का कार्य जारी है.

झारखंड से गिरफ्तार आरोपियों ने बताया अमित का नाम

इस मामले में झारखंड से गिरफ्तार कुछ आरोपियों से पूछताछ के बाद जांचकर्ताओं को कोलकाता के अमित कुमार का नाम पता चला. आज का सर्च ऑपरेशन उसी पर आधारित है. जांचकर्ताओं का मानना है कि अमित के फ्लैट की तलाशी से नीट के मामले में और जानकारी मिल सकती है. बताया जा रहा है कि अमित उक्त फ्लैट में कभी-कभी रहने आता था.

Also Read

नीट यूजी पेपर लीक के तार जमशेदपुर से भी जुड़े, जांच को पहुंची सीबीआइ की टीम

हजारीबाग में नीट पेपर लीक के सरगना को तलाश रही सीबीआइ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें