सिस्टम की लापरवाही : धनबाद के SNMMCH में तड़पती बहनों को नहीं किया बर्न वार्ड में शिफ्ट, बाद में रिम्स रेफर किया, देखें VIDEO

गोड्डा की दो बच्चियां आग से झुलस गईं, तो उन्हें बेहतर इलाज के लिए धनबाद के एसएनएमएमसीएच रेफर किया गया. यहां उन्हें एसी कमरा तक उपलब्ध नहीं कराया गया.

By Mithilesh Jha | April 27, 2024 7:31 PM

धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) में गोड्डा की रहने वाली दो मासूम बहनों को घंटों सिस्टम की लापरवाही का दंश झेलना पड़ा. जलन से तड़पतीं रहीं, लेकिन उन्हें बर्न वार्ड में शिफ्ट नहीं किया गया. खेल-खेल में गोड्डा के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के सोनागुज्जी गांव की रहने वाली दो ममेरी बहनें अंजली कुमारी (7) व मानसी कुमारी (6) शनिवार सुबह आग से झुलस गईं.

धनबाद रेफर कर दिया गया खेत में झुलसी 2 बहनों को

आनन-फानन में दोनों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने धनबाद के मेडिकल कॉलेज व अस्पताल रेफर कर दिया. एसएनएमएमसीएच में दोनों बच्चियों को बर्न वार्ड में रखने की बजाए बिना एसी वाले कमरे में रखा गया. इस वार्ड में पंखा तक नहीं लगा था. बच्ची चीख-चिल्ला रही थी. बगल में बेबस बैठी उसकी मां उसे अपनी आंचल से बीच-बीच में हवा कर रही थी. प्रभात खबर (prabhatkhabar.com) पर जब यह खबर चली, तो SNMMCH प्रशासन ने आनन-फानन में दोनों बच्चियों को रांची के रिम्स रेफर कर दिया.

Also Read : गंदगी और बदबू के बीच बर्न वार्ड में हो रहा मरीजों का इलाज

खेल-खेल में आग से झुलसी 2 बच्चियां

बच्चियों को लेकर धनबाद जिले के एसएनएमएमसीएच पहुंचे परिजनों ने बताया कि शनिवार सुबह दोनों खेत में खेल रही थी. खेतों में कुछ दिन पहले ही बैंगन की फसल की कटाई हुई है. बैगन की फसल की कटाई के बाद वहां झाड़ियां थीं. शनिवार सुबह दोनों बच्चियां झाड़ियों में आग लगा रही थी. इसी दौरान आग तेजी से फैल गई और उसकी चपेट में आकर दोनों बच्चियां बुरी तरह झुलस गईं.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/04/WhatsApp-Video-2024-04-27-at-1.17.29-PM.mp4
  • आग से जलने के बाद गोड्डा की दो बच्चियों को एसएनएमएमसीएच में कराया गया है भर्ती
  • गर्मी में बिना एसी के कमरे में चल रहा आग से झुलसीं दोनों बच्चियों का इलाज

गोड्डा के उपायुक्त के निर्देश की भी हुई अवहेलना

आग से झुलसी दोनों बच्चियों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के लिए गोड्डा के उपायुक्त ने मेडिकल कॉलेज प्रबंधन को सुबह फोन किया था. बावजूद इसके दोनों बच्चियों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के बजाए बर्न वार्ड तो छोड़िए एक एसी कमरा तक नहीं दिया गया. प्रभात खबर (prabhatkhabar.com) पर जैसे ही यह खबर चली, अस्पताल प्रशासन ने दोनों बच्चियों को रिम्स रेफर कर दिया. अब उन्हें रांची के रिम्स लाया जा रहा है.

Also Read : धनबाद : नया बर्न वार्ड जुआरियों-शराबियों का अड्डा, जो है वहां बदइंतजामियां, मौजूदा वार्ड में भारी दुर्गंध, मच्छरों से मरीजों को होती है परेशानी

Also Read : बर्न वार्ड फुल, दूसरे वार्ड में शिफ्ट किये जा रहे मरीज, इन्फेक्शन का खतरा, दो साल बाद भी नये बर्न वार्ड में अलाज नहीं हुआ चालू

Next Article

Exit mobile version