कतरास जीएम ने एकेडब्ल्यूएमसी में कर्मियों की सुरक्षा देने का आश्वासन दिया
सुरक्षा को लेकर वार्ता
तेतुलमारी
. एकेडब्ल्यूएमसी में सुरक्षा व्यवस्था करने व डीजल चोरी के आरोप में पकडे गये ऑपरेटर हरि प्रसाद मांझी को न्याय दिलाने की मांग को लेकर गुरुवार को कतरास क्षेत्रीय कार्यालय के सभागार में वार्ता हुई. ऑपरेटरों ने डीजल चोरी के मामले में कतरास महाप्रबंधक जेएस महापात्रा को जानकारी दी परियोजना के हॉल रोड में डीजल चोर छिपे रहते हैं, मशीन आते ही उसे हथियार का भय दिखाकर रोक लेता है, नहीं रोकने पर मारपीट की जाती है. महाप्रबंधक ने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से सीआइएसएफ के जवान तैनात किया जायेगा. इधर, हरिप्रसाद मांझी की पत्नी मंगली देवी ने भी महाप्रबंधक को पत्र दिया. वार्ता में प्रबंधन की ओर से एजीएम यूके सिंह, एपीएम रामानुज प्रसाद, राणा एसके सिंह, परियोजना पदाधिकारी संजय चौधरी, प्रबंधक संजय कुमार सिंह, सीआइएसएफ के अलावा यूनियन नेता राजेन्द्र प्रसाद राजा, छोटू सिंह, धीरेन रवानी, कंचन महतो, हरेंद्र सिंह, संतोष मिश्रा, यूसूफ अंसारी, ब्रह्मदेव साहू, मोहर्रम अली, कलीम खान, रविशंकर आदि थे.कार्य बहिष्कार करने वाले आपरेटर को प्रबंधन ने नो वर्क- नो पे का दिया नोटिस :
इधर, सुरक्षा की मांग को लेकर डंपर व शावेल आपरेटरों द्वारा दो दिनों का कार्य बहिष्कार कर आंदोलन किये जाने पर प्रबंधन ने नो वर्क, नो पे का नोटिस हाजिरी घर के समीप चिपकाया है. इसकी पुष्टि क्षेत्रीय प्रशासनिक पदाधिकारी सौरभ कुमार ने की. इससे कर्मियों में आक्रोश है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है