नयी एजेंसी कंपिटेंट संभालेगी शहर की बिलिंग व्यवस्था
दो माह तक उपभोक्ताओं के घर जाकर केवाइसी कार्य पूरा करेगी एजेंसी, इसके बाद शुरू होगा बिलिंग का काम
वरीय संवाददाता, धनबाद,
झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) ने धनबाद शहर की बिलिंग व्यवस्था की कमान नयी एजेंसी कंपिटेंट को सौंपी है. जुलाई माह से शहर में बिजली बिल निकालने का कार्य, इसी एजेंसी के माध्यम से किया जायेगा. वर्तमान में बिजली बिल निकालने के लिए कोई एजेंसी नहीं है. पूर्व की एजेंसी को लगभग एक साल पहले जेबीवीएनएल ने ब्लैक लिस्ट कर दिया है. इसके बाद से पूर्व की एजेंसी द्वारा बहाल ऊर्जा मित्रों से एडहॉक पर बिजली बिल निकालने का काम लिया जा रहा है. जेबीवीएनएल के अधिकारियों के अनुसार टेंडर के माध्यम से धनबाद की बिलिंग व्यवस्था उक्त एजेंसी को सौंपी गयी है. कंपनी के प्रतिनिधि धनबाद पहुंच चुके है. वर्तमान में बिलिंग कार्य से जुड़े दस्तावेजों की जांच की जा रही है. जेबीवीएनएल के अधिकारियों के अनुसार एजेंसी पहले उपभोक्ताओं की केवाइसी की प्रक्रिया पूरी करेगी. बता दें कि जेबीवीएनएल की ओर से उपभोक्ताओं के घरों व प्रतिष्ठानों में प्रीपेड मीटर लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया है. ऐसे में आने वाले समय पर लोग रिचार्ज कर बिजली का इस्तेमाल कर पायेंगे. इसके अलावा कुछ माह में वाट्सएप्प पर बिजली बिल सेवा शुरू करनी है. नयी एजेंसी इसी से जुड़ी प्रक्रिया केवाइसी के माध्यम से पूरा करने का कार्य करेगी. उपभोक्ताओं का इमेल, वाह्टसएप नंबर आदि केवाइसी के माध्यम से इकट्ठा किया जायेगा.समय पर बिल नहीं मिलने की समस्या होगी दूर :
वर्तमान में शहर में शहर में अनियमित बिलिंग की समस्या से लोग जूझ रहे है. मैनपावर की कमी के कारण लोगों तक समय पर बिजली बिल नहीं पहुंच पा रहा है. इस वजह से कई उपभोक्ता राज्य सरकार द्वारा 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना से वंचित रह जा रहे हैं. नयी एजेंसी द्वारा बिलिंग कार्य शुरू करने के बाद लोगों को इन समस्याओं से छुटकारा मिल जायेगा.वर्जन
मुख्यालय द्वारा शहर में बिलिंग कार्य के लिए नयी एजेंसी का चयन किया गया है. एजेंसी जल्द ही केवीसी की प्रक्रिया शुरू करेगी. इसके बाद बिलिंग कार्य शुरू करेगी. आने वाले एक-दो माह के बाद लोगों को समय पर बिजली बिल मिलना शुरू हो जायेगा.शिवेंद्र कुमार,
इइ, धनबादडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है