Dhanbad News: जेसीआइ की चिरकुंडा-बराकर शाखा की नयी कमेटी गठित

Dhanbad News: व्यक्तित्व विकास की अंतरराष्ट्रीय संस्था जेसीआइ चिरकुंडा-बराकर अध्याय की वार्षिक बैठक सोमवार की शाम कुमारधुबी क्लब में हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | February 12, 2025 12:22 AM

Dhanbad News: व्यक्तित्व विकास की अंतरराष्ट्रीय संस्था जेसीआइ (जूनियर चेंबर इंटरनेशनल) चिरकुंडा-बराकर अध्याय की वार्षिक बैठक सोमवार की शाम कुमारधुबी क्लब में हुई. इस दौरान वर्ष 2025 के लिए संस्था की नयी कमेटी गठित की गयी. बैठक में पिछले वर्ष में किये गये कार्यों की समीक्षा की गयी. नये कार्यकाल में होने वाले कार्यों पर विचार किया गया. संस्था की सदस्यता बढ़ाने पर जोर दिया गया.

प्रिया गाडयान अध्यक्ष व पूनम सचिव बन

ीं

चुनाव अधिकारी अजय शर्मा, राहुल खरकिया व मुकुल अग्रवाल के निर्देशन में चुनाव कराया गया. इसमें प्रिया गाडयान अध्यक्ष, पूनम खरकिया सचिव, नेहा तुलस्यान उपाध्यक्ष तथा पंकज अग्रवाला कोषाध्यक्ष चुने गये. कार्यकारिणी का गठन बाद में किया जायेगा. नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रिया गाडयान ने कहा कि टीम भावना से काम करते हुए संस्था को नयी ऊंचाई तक पहुंचाने का काम करेंगे. महिला सशक्तीकरण की दिशा में हरसंभव प्रयास करेंगे. मौके पर अभिषेक गोयल, राहुल खरकिया, राकेश अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, अजय शर्मा, मुकुल अग्रवाल, अमित खरकिया, पंकज बंसल, अभिषेक गाडयान, मुकेश अग्रवाल, अभिषेक लोसलका, कुणाल सुल्तानिया, अनुराग गाडयान, अंकित गाडयान, विकास गाडयान, अनिमेश लोसलका, पूनम खरकिया, प्रिया गाडयान, कृति गोयल, नूपुर अग्रवाल, संजय अग्रवाल, आकाश बंसल आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version