ISC उत्तीर्ण छात्र किसी भी विषय में कर सकेंगे स्नातक, BBMKU में नयी शिक्षा नीति को लेकर गाइडलाइन जारी
बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय की ओर से इस एकेडमिक वर्ष से शुरू हो नयी शिक्षा नीति को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी गयी है. इसके अनुसार नयी शिक्षा नीति के तहत सबसे अधिक लाभ की स्थिति में साइंस से इंटर करने वाले छात्र रहेंगे
बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय ने नयी शिक्षा नीति को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी है. इसके अनुसार इंटर साइंस से करने वाले छात्र किसी भी विषय को अना ऑनर्स पेपर रख सकते हैं. ये प्रक्रिया इसी एकेडमिक वर्ष में शुरू जाएगी. लेकिन कॉमर्स या आर्टस विषय के साथ इंटर करने वालों को ये थूट नहीं मिलेगी
ऐसे छात्र सिर्फ कॉमर्स और आर्ट्स के विषयों को अपना मेजर पेपर रख सकते हैं. नयी शिक्षा नीति में छात्रों को बड़ी राहत दी गयी है. अब इंटर में सिर्फ पास करने वाले छात्र भी ऑनर्स की पढ़ाई कर सकते हैं. इंटर में पासिंग मार्क्स 33 प्रतिशत है.
हिंदी और इंग्लिश के अलावा पांच भाषाओं की होगी पढ़ाई :
बीबीएमकेयू में हिंदी और इंग्लिश के अलावा पांच लैंग्वेज पेपर की पढ़ाई होगी. इन पांच पेपर में संस्कृत,बांग्ला, ऊर्दू, खोरठा और कुरमाली की पढ़ाई होगी.
पहले तीन सेमेस्टर में यह पेपर होंगे अनिवार्य :
नयी शिक्षा नीति के तहत पहले तीन सेमेस्टर में अंडर स्टैंडिंग इंडिया, हेल्थ एंड वेलनेस, योगा, स्पोर्ट्स एंड फिटनेस सभी छात्रों के लिए अनिवार्य होंगे.
इंट्रोडक्टरी पेपर में नहीं होगा इंटरनल एग्जाम :
पहले तीन सेमेस्टर पेपर में छात्रों को तीन इंट्रोडक्टरी पेपर अनिवार्य रूप से पढ़ना होगा. हालांकि इंट्रोडक्टरी विषय नन प्रैक्टिकल पेपर होगा. इसमें इंटरनल एग्जाम भी नहीं होगा. इसके साथ ही छात्रों को पहले तीन सेमेस्टर में एक इंट्रोडक्टरी वोकेशनल पेपर अनिवार्य रूप से पढ़ना होगा. यह एक प्रैटिकल पेपर होगा.