21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेडिकल कॉलेज का नया लोगो किया गया लांच

एसएनएमएमसीएच : ग्रेजुएशन सेरेमनी में एमबीबीएस 2018 बैच के स्टूडेंट्स किये गये सम्मानित

संवाददाता, धनबाद,

शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में शनिवार को ग्रेजुएशन सेरेमनी का आयोजन किया गया. कॉलेज के सभागार में आयोजित इस समारोह की शुरुआत प्राचार्य डॉ ज्योति रंजन प्रसाद और सभी विभाग के विभागाध्यक्षों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. मौके पर मौजूद एमबीबीएस 2018 बैच के छात्र-छात्राओं को मोमेंटो, प्रशस्ति पत्र और ग्रेजुएशन हैट पहना कर सम्मानित किया गया. सत्र के 50 विद्यार्थी इस समारोह का हिस्सा बने. सनद रहे पहली बार इस तरह का आयोजन किया गया है. पढ़ाई और इंटर्नशिप पूरी होने के बाद सभी को सम्मानित किया गया. इस दौरान प्राचार्य डॉ ज्योति रंजन प्रसाद ने कहा कि हमेशा याद रखिएगा कि आप एक डॉक्टर हैं और मरीज के प्रति आपका समर्पण होना चाहिए. उन्होंने कहा कि चिकित्सक बनने के दौरान आप सबने जो शपथ लिया है, उसे हमेशा याद रखें. इस मौके पर मेडिकल कॉलेज का नया लोगो लांच किया गया. इस दौरान सभी में उत्साह देखा गया. मौके पर सभी विभाग के विभागाध्यक्षों के साथ ही सभी शिक्षक मौजूद थे.

सभी विभाग में पीजी की पढ़ाई हो इसके लिए होगा प्रयास :

सनद रहे कि एसएनएमएमसीएच में आने वाले दिनों में मेडिसिन और आर्थो विभाग में पीजी की पढ़ाई होनी है. इस संबंध में प्राचार्य ने कहा कि उनकी कोशिश होगी कि बचे हुए विभागों में भी पीजी की पढ़ाई शुरू करायी जा सके. कॉलेज में पीजी की पढ़ाई की घोषणा पर मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ यूके ओझा, आर्थोपेडिक्स विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ डीपी भूषण और एनएमसी के नोडल पदाधिकारी डॉ रविभूषण को सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें