ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के आह्वान पर भारतीय रेल के सभी डिपो पर पुरानी पेंशन बहाल करने में हो रहे विलंब से आक्रोशित होकर ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन गोमो शाखा ने शुक्रवार को एक दिवसीय चेतावनी दिवस मनाया. मांग पूरी नहीं होने पर जोरदार आंदोलन करने की चेतावनी दी. गोमो शाखा अध्यक्ष एके भगत ने कहा कि न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारियों के साथ धोखा है. फेडरेशन तथा यूनियन लंबे समय से कर्मचारियों के लिए पेंशन की मांग करते आ रही है. केंद्र सरकार केवल आश्वासन का घूंट पिला रही है. मौके पर बीके झा, रूपेश कुमार, संतोष कुमार, मुकेश कुमार, अश्विनी तिवारी, डीसी यादव, सतीश कुमार, रॉबर्ट कच्छप, कमलेश पासवान, आरबी चौधरी, एसएन झा, डी घोष आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है