डीएमएफटी : 550 लाख रुपये की लागत से नयी योजनाएं स्वीकृत

डीएमएफटी के न्यास परिषद की न्यू टाउन हॉल में हुई बैठक में मिली मंजूरी

By Prabhat Khabar News Desk | July 14, 2024 1:21 AM

विशेष संवाददाता, धनबाद.

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में शनिवार को न्यू टाउन हॉल में जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) के न्यास परिषद की हुई बैठक में 550 लाख रुपये से अधिक की योजनाओं को मंजूरी दी गयी. न्यू टाउन हॉल में न्यास परिषद की बैठक में धनबाद के सांसद ढुलू महतो, गिरिडीह के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी, टुंडी के विधायक मथुरा प्रसाद महतो, धनबाद के विधायक राज सिन्हा, जिला परिषद की अध्यक्ष शारदा सिंह सहित कई सदस्य मौजूद थे. बैठक के दौरान न्यास परिषद से अनुमोदन के लिए विभिन्न योजनाओं के संबंध में सभी को विस्तार से जानकारी दी गयी.

एसएनएमएमसीएच व सदर अस्पताल को मिलेंगे उपकरण :

बैठक के दौरान डीएमएफटी के न्यास परिषद की बैठक में जिले के सर्वांगीण विकास के लिए 550 लाख रुपये से अधिक के नये प्रस्ताव पारित किये गये. इसमें धनबाद सदर, बलियापुर, टुंडी, बाघमारा, तोपचांची एवं झरिया के आंगनबाड़ी केंद्रों में ट्यूबवेल एवं रेनवाटर हार्वेस्टिंग, शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के विभिन्न विभागों में मशीन, उपकरण, एसएनएमएमसीएच का सुदृढ़ीकरण एवं मौलिक सुविधाएं उपलब्ध कराना, सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन, डिजिटल एक्स-रे, बाल सुधार गृह का जीर्णोद्धार के अलावा लघु सिंचाई, भवन प्रमंडल, आधारभूत संरचना, शिक्षा, ग्रामीण जलापूर्ति योजना, जोड़ापोखर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण, शहर में ट्रैफिक सिग्नल एवं सीसीटीवी कैमरा लगाना, खनन के कारण हो रहे वायु प्रदूषण को रोकने के लिए नगर निगम को वाटर स्प्रिंकलर एंटी स्मोक गन व स्टेनलेस स्टील वाटर टैंकर उपलब्ध कराना, झरिया में बंद पड़े माइन पिट के पास आरओ प्लांट प्रोजेक्ट का अधिष्ठापन सहित अन्य योजनाओं को स्वीकृति दी गयी.

कौन – कौन थे मौजूद :

बैठक में डीएफओ विकास पालीवाल, सिटी एसपी अजीत कुमार, डीडीसी सादात अनवर, नगर आयुक्त रवि राज शर्मा, निदेशक डीआरडीए राजीव रंजन, डीएमओ मिहिर सालकर, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मुकेश कुमार बाउरी, डीपीआरओ सुनील कुमार सिंह, डीएसइ भूतनाथ रजवार, धनबाद प्रखंड प्रमुख, जिला परिषद सदस्य एवं जिले के सभी मुखिया सहित कई अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. बैठक की शुरुआत में उपायुक्त ने सभी जनप्रतिनिधियों का स्वागत किया. अंत में डीडीसी ने धन्यवाद ज्ञापन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version