झारखंड : नया टैरिफ लागू, अप्रैल से बढ़े हुई दर से मिलेगा बिजली बिल
लोगों को फिक्सड चार्ज के लिए 25 रुपये अतिरिक्त चुकाना होगा. शहरी घरेलू के अलावा विभिन्न श्रेणी के बिजली दर में भी बढ़ोतरी की गयी है.
राज्य समेत धनबाद में बिजली दर का नया टैरिफ शुक्रवार से लागू कर दिया गया है. झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) की ओर से बिलिंग सॉफ्टवेयर में बदलाव करने का कार्य भी शुक्रवार से शुरू कर दिया गया है. जेबीवीएनएल के अधिकारियों के अनुसार आने वाले पांच-छह दिनों में नये बिजली दर के अनुसार साफ्टवेयर अपग्रेड कर लिया जायेगा. वहीं अप्रैल माह से लोगों को बढ़े हुए दर से बिजली बिल मिलने लगेगा. बता दें कि जेबीवीएनएल की ओर से बिजली दर निर्धारण के लिए जेएसइआरसी को आवेदन दिया गया था. जेएसइआरसी द्वारा राज्य के सातों एरिया बोर्ड में जनसुनवाई के बाद बिजली की नयी दर निर्धारित की गयी है. शहरी घरेलू उपभोक्ता की श्रेणी में प्रति यूनिट 35 पैसे का इजाफा किया गया है. यानि, अबतक 6.30 रुपये प्रति यूनिट के बजाए शहरी घरेलू उपभोक्ताओं को 6.65 रुपये की दर से बिजली बिल का भुगतान करना होगा. इसके अलावा फिक्सड चार्ज के लिए 25 रुपये अतिरिक्त चुकाना होगा. शहरी घरेलू के अलावा विभिन्न श्रेणी के बिजली दर में भी बढ़ोतरी की गयी है.
यह है टैरिफ श्रेणी वर्तमान दर नया दर नया फिक्सड चार्ज
घरेलू ग्रामीण 5.80 6.30 75
घरेलू शहरी 6.30 6.65 100
घरेलू एचटी 6.15 6.25 150 प्रति
केवीएकॉमर्शियल रुरल 5.80 6.10 120 प्रति किलोवाट
कॉमर्शियल अर्बन 6.15 6.65 200 प्रति किलोवाट
सिंचाई 5.00 5.30 50 एचपी प्रति माह