बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय में 25 विषयों के 130 नीड बेस्ड शिक्षकों की नियुक्ति पर अब अंतिम निर्णय नये कुलपति प्रो रामकुमार सिंह लेंगे. अभी तक विवि 24 विषयों के नीड बेस्ड शिक्षकों की नियुक्ति के लिए साक्षात्कार हो चुका है. मंगलवार को विवि में फॉरेन लैंग्वेज विभाग के दो नीड बेस्ड शिक्षकों की नियुक्ति के लिए साक्षात्कार लिया गया. इस संबंध में बताया गया कि इस विषय के लिए साक्षात्कार के लिए तिथि की घोषणा पहले हो गयी थी. इसलिए यह साक्षात्कार लिया गया. वहीं शेष बचे हुए एक विषय का साक्षात्कार और नियुक्ति पर अब नये कुलपति अंतिम निर्णय लेंगे.
राजभवन के निर्देश पर हो रही नियुक्ति :
राजभवन ने राज्य के सभी विश्वविद्यालयों में शिक्षकों की कमी को तत्काल दूर करने के लिए नीड बेस्ड शिक्षक नियुक्त करने का निर्देश दिया था. इसके बाद ही बीबीएमकेयू इनकी नियुक्ति के लिए प्रक्रिया शुरू की गयी थी.अभ्यर्थियों को सता रहा डर
: वहीं दूसरी ओर नये कुलपति के बाद नीड बेस्ड शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया में शामिल अभ्यर्थियों को इस बात का डर सता रहा है कि इस नियुक्ति प्रक्रिया का हस्र भी पूर्व में गेस्ट शिक्षकों की नियुक्ति आमंत्रित आवेदनों की तरह न हो. नये कुलपति अगर नहीं माने, तो नियुक्ति प्रक्रिया अधर में लटक सकती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है