Loading election data...

dhanbad news: बालू खनन पर एनजीटी की रोक हटी, धनबाद में 12 घाट होंगे चालू

धनबाद समेत पूरे झारखंड में बालू घाटों पर 10 जून से 15 अक्तूबर तक खनन पर लगी नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) की रोक हटा दी गयी है. इससे बालू की कमी से जूझ रहे लोगों को राहत मिलेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 16, 2024 12:35 AM

धनबाद.

धनबाद समेत पूरे झारखंड में बालू घाटों पर 10 जून से 15 अक्तूबर तक खनन पर लगी नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) की रोक हटा दी गयी है. इससे बालू की कमी से जूझ रहे धनबादवासियों को राहत मिलेगी. रोक हटते ही धनबाद में कैटेगरी वन के आवंटित 16 में से करीब एक दर्जन घाटों से बालू का उठाव शुरू हो जायेगा. नौ घाटों के एमडीओ मोड में संचालन की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. जिला खनन विभाग के मुताबिक, नौ घाटों में से आठ से माइंस डेवलपर ऑपरेटर (एमडीओ) एजेंसी का चयन कर विभाग को आगे की कार्यवाही के लिए भेज दिया गया है. झारखंड राज्य खनिज विकास निगम द्वारा एमडीओ को मंजूरी देते ही बालू का उठाव शुरू होने की उम्मीद है. बता दें कि एनजीटी हर साल मॉनसून के दौरान 10 जून से 15 अक्तूबर तक बालू के उठाव पर रोक लगा देता है.

धड़ल्ले से जारी रहा बालू का अवैध उठाव :

एनजीटी के निर्देश पर भले ही बालू घाटों से उठाव पर रोक लगी हुई थी, लेकिन धनबाद के विभिन्न घाटों से बालू का अवैध उठाव व कारोबार धड़ल्ले से जारी रहा. अवैध बालू से ही सरकारी और गैर सरकारी बिल्डिंग का निर्माण कार्य चलता रहा. हालांकि इस दौरान पुलिस-प्रशासनिक और विभागीय छापेमारी अभियान भी चला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version