एनएचएआइ की टीम ने जीटी रोड चौड़ीकरण का किया निरीक्षण
अधूरे कार्यों को शीघ्र पूरा करने की बात कही
गोविंदपुर.
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) की टीम ने सड़क चौड़ीकरण कंपनी स्काईलार्क के प्रोजेक्ट मैनेजर व नागरिक समिति के सदस्यों के साथ मंगलवार को गोविंदपुर बाजार में जीटी रोड चौड़ीकरण का निरीक्षण किया. इस दौरान 15 दिनों में सभी शेष काम पूरा करने का निर्देश कंपनी के अभियंताओं को दिया. टीम के अधिकारी एलपी सिंह ने कहा कि बारिश के पूर्व संजय चौक मैथन का काम पूरा करना है. इसके बाद ही गोविंदपुर बाजार में चौड़ीकरण का काम होगा. वहीं समिति की ओर से कहा गया कि जगह-जगह सड़क व नालियों का निर्माण अधूरा है. ऐसे में बारिश का पानी लोगों के घरों, विभिन्न प्रतिष्ठानों व बैंकों में घुस रहा है. इस दौरान घटिया निर्माण की भी शिकायत की गयी. हाइवे इंजीनियर एलपी सिंह ने कहा कि यदि लोगों को परेशानी हो तो उनसे संपर्क कर सकते हैं. कहा कि गोविंदपुर थाना के आगे लगी गाड़ियां सड़क चौड़ीकरण और नाली निर्माण में बाधा पैदा कर रही है. बार-बार आग्रह के बाद भी गोविंदपुर थाना की ओर से गाड़ियों को नहीं हटाया जा रहा है. स्काईलार्क कंपनी के अधिकारी ने कहा कि अधूरे कार्यों को शीघ्र पूरा कर दिया जाएगा. कहा कि ठाकुरबाड़ी टर्निंग के पास के गड्ढे को बुधवार सुबह तक भरवा दिया जाएगा. मौके पर साइट इंजीनियर निगम बेहरा, नागरिक समिति के उपाध्यक्ष आनंद जायसवाल, गोविंद दुदानी, ओमप्रकाश बजाज, जितेश जायसवाल, संजय साव, अनूप साव, मथन चंद्र दसौंधी, नवीन भगत, सेंट्रल बैंक के प्रबंधक राजीव रंजन, मनीष सरिया आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है