स्कूल के लिए निकला निचितपुर का बच्चा मुगमा स्टेशन पर मिला

बच्चे ने कहा : दो लोग बाइक से उठा कर ले गये थे

By Prabhat Khabar News Desk | July 7, 2024 1:26 AM

मुगमा/तेतुलमारी.

अपहरणकर्ताओं के चंगुल से भागकर दस वर्षीय बालक शनिवार को मुगमा स्टेशन पहुंचा. डरा-सहमा बच्चे को देख आरपीएफ जवानों ने उससे पूछताछ की. उसके बाद उसकी मां को तेतुलमारी निचितपुर से बुला कर उसे सौंप दिया. बताया जाता है कि सुबह सफेद स्कूल ड्रेस में बच्चा स्टेशन पर घूम रहा था. आरपीएफ की नजर उस पर पड़ी तो पूछताछ की तो उसने अपना नाम अयान व अपना घर भूली बताया. बच्चे ने आरपीएफ को बताया कि उसे दो लोगों ने बाइक पर जबरदस्ती पकड़ कर मुगमा लाया. उसके बाद दोनों व्यक्ति स्टेशन के समीप जंगल में पानी में कुछ मिला रहा था, तभी मौका देख वहां से भागकर स्टेशन पहुंचा. बच्चे ने अपने स्कूल का नाम सन फ्लावर बताया. इसके बाद बराकर पोस्ट के आरपीएफ एम अंसारी व पी चक्रवर्ती ने स्कूल के शिक्षक से संपर्क कर अभिभावक को मुगमा बुलाया और मां रुखसाना खातून को उसे सौंप दिया. स्कूल नहीं पहुंचा था अयान : प्राचार्य

इधर, सन फ्लावर स्कूल मोहलीडीह के प्राचार्य मनौव्वर आलम का कहना है कि शनिवार को कक्षा दो का छात्र अयान स्कूल नहीं आया था. छुट्टी के बाद उसके परिजन उसे खोजते हुए स्कूल पहुंचे. स्कूल में पता चला वह स्कूल नहीं आया था. आयान के पिता मो जमाल अंसारी निचितपुर टाउनशिप का रहने वाला है. इस संबंध में थाना में कोई शिकायत नहीं की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version