Dhanbad News:छात्रों के हुनर को पंख देता है एनआइएफटी

Dhanbad News: एनआइएफटी की महानिदेशक तनु कश्यप ने कहा कि फैशन डिजाइनिंग में कॅरियर के असीम अवसर हैं. आउटरिच कार्यक्रम में चार जिलों के छात्र हुए शामिल.

By Prabhat Khabar News Desk | December 14, 2024 1:33 AM
an image

Dhanbad News: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (एनआइएफटी) ने शुक्रवार को न्यू टाउन हॉल में चार जिलों के छात्रों और शिक्षकों को एनआइएफटी से जोड़ने के उद्देश्य से पहला आउटरीच कार्यक्रम आयोजित किया. एनआइएफटी की महानिदेशक तनु कश्यप ने कहा कि एनआइएफटी छात्रों के हुनर को पंख देता है. इसमें छात्रों के लिए आजीविका के अच्छे विकल्प हैं. संस्था का उद्देश्य समाज के हर वर्ग के लोगों को शिक्षा के माध्यम से सशक्त करना है. उन्होंने बताया कि आगामी सत्र की परीक्षा के लिए फॉर्म जमा करने की तिथि छह जनवरी 2025 है. जबकि नौ फरवरी 2025 को परीक्षा ली जाएगी. अंग्रेजी के साथ-साथ इस बार हिंदी में भी परीक्षा ली जाएगी. लगभग 5000 नए छात्रों को विभिन्न स्ट्रीम में नामांकन के लिए अवसर प्रदान किया जायेगा. सभी वर्ग के मेधावी छात्रों के लिए छात्रवृत्ति की सुविधा भी उपलब्ध है. वाराणसी, श्रीनगर, पटना, नयी दिल्ली, कोलकाता, मुंबई, गांधीनगर, जोधपुर, हैदराबाद सहित देश के 19 शहरों में एनआइएफटी के कैंपस है.

क्रिएटिव छात्रों को उचित प्लेटफार्म देता है एनआइएफटी : डीसी

उपायुक्त माधवी मिश्रा ने कहा कि क्रिएटिव छात्रों को एनआइएफटी उचित प्लेटफार्म प्रदान करता है. हुनरमंद छात्रों को संस्था द्वारा फैशन टेक्नोलॉजी में मार्गदर्शन और प्रशिक्षण दिया जाता है. उन्होंने छात्रों से कहा कि फैशन और टेक्सटाइल के क्षेत्र में असीम संभावनाएं हैं. इसलिए वे आउटरीच कार्यक्रम में बतायी गयी हर बात को बारीकी से सुनें और समझें. कहा कि आउटरीच कार्यक्रम के माध्यम से एनआइएफटी ने विश्वस्तरीय शिक्षा शुरू करने में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. जो छात्रों को रचनात्मक करियर की दिशा में पहला कदम उठाने का अवसर प्रदान करेगा. कार्यक्रम के दौरान संस्थान के पूर्व छात्र तथा फैशन उद्योग के प्रसिद्ध पेशेवर मुकेश कुमार एवं डोमन टुडू ने अपने अनुभव साझा किये. कार्यक्रम में एनआइएफटी पटना के निदेशक कर्नल राहुल शर्मा, डॉ विजय दुआ, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा नियाज अहमद, जिला शिक्षा पदाधिकारी निशु कुमारी के अलावा बड़ी संख्या में छात्र और शिक्षक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version