नौ दिवसीय मानस अधिवेशन शुरू, भक्तों ने की पूजा

काशी के निर्जानन्द शास्त्री ने संगीतमय रामकथा का वाचन किया

By Prabhat Khabar News Desk | April 7, 2024 1:50 AM

धनबाद.

मानस प्रचार समिति मानस मंदिर जगजीवन नगर में शनिवार से नौ दिवसीय मानस अधिवेशन शुरू हुआ. इसका उद्घाटन समाजसेवी जय प्रकाश देवरालिया, पूर्व भाजपा अध्यक्ष हरि प्रकाश लाटा, अजय त्रिवेदी ने किया. सुबह नवाह्न परायण व रात्रि में राम कथा का आयोजन किया गया. मंदिर के पुजारी ज्योति नारायण झा के आचार्यरत्व में पारायण की शुरुआत हुई. काशी के निर्जानन्द शास्त्री ने संगीतमय रामकथा का वाचन किया. अधिवेशन के यजमान उज्ज्वल वर्मा, मनिका कीर्ति वर्मा व चंद्रशेखर शर्मा, जया शर्मा ने पूजा का संकल्प लिया. निर्जानंद महाराज ने शिव पार्वती संवाद पर प्रकाश डाला. मौके पर निरंजन सिंह, रामप्रवेश शर्मा, विनोद दुबे, जगत गुप्ता, सपन अधिकारी, राहुल शर्मा आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version