ललन चौबे, मनोज सिंह समेत नौ कांग्रेस से छह साल के लिए निष्कासित
कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने पत्र में कहा कि धनबाद लोकसभा चुनाव में पदाधिकारियों के क्रियाकलापों से कांग्रेस की छवि धूमिल हुई है
वरीय संवाददाता, धनबाद,
धनबाद लोकसभा चुनाव में मतदान के पश्चात राष्ट्रीय पार्टियों ने पार्टी विरोधी कार्य करने वाले नेता व कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई शुरू कर दी है. धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संतोष सिंह ने मंगलवार को पत्र जारी कर ललन चौबे, मनोज सिंह व राजीव रंजन चौबे समेत नौ लोगों को पार्टी विरोधी कार्य करने के लिए कांग्रेस से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है. पार्टी से निष्कासित किये जाने वालों में उमाचरण महतो, रामचंद्र शर्मा, रामप्रवेश शर्मा, कृट भूषण रूज, मुकेश राणा व जगदीश साव आदि भी शामिल हैं. कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्री सिंह के हस्ताक्षर से जारी पत्र में कहा कि धनबाद लोकसभा चुनाव में उक्त पदाधिकारियों के क्रियाकलापों से कांग्रेस पार्टी की छवि धूमिल हुई है. पार्टी में रहकर इन्होंने पार्टी विरोधी कार्य किया है. इस कारण भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के संविधान के तहत सभी नौ लोगों को पार्टी से निष्कासित किया गया है. बता दें कि ललन चौबे लोकसभा चुनाव के दौरान ही प्रेस कांफ्रेंस कर कांग्रेस पार्टी छोड़ने की घोषणा की थी. साथ ही भाजपा में शामिल हो गये थे.प्रदेश यूथ कांग्रेस सचिव के पद व पार्टी से दिया इस्तीफा :
प्रदेश यूथ कांग्रेस सचिव के पद व पार्टी से मुकेश राणा ने मंगलवार को इस्तीफा दे दिया है. श्री राणा ने यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अभिजीत राज को अपना इस्तीफा भेजा है. इसमें कहा कि मैं गत 12 वर्षों से यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता के रूप में काम करता आ रहा हूं. कई वर्षों तक पार्टी में बिना पद के पार्टी की सेवा की. परंतु बीते तीन साल से यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष का मेरे प्रति रवैया सही नही रहा है. उनसे यूथ कांग्रेस के कई कार्यकर्ता आज भी काफी नाराज हैं, जो कि पार्टी हित के लिए सही नहीं है. मैं उनके व्यवहार से काफी दुखी होकर अपने पद और पार्टी से इस्तीफा दे रहा हूं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है