बीसीसीएल के जीएम, चीफ मैनेजर समेत नौ अधिकारी बीसीसीएल से रिटायर
कोयला भवन के सात कर्मचारी भी हुए सेवानिवृत्त, डीएफ ने शॉल, श्रीफल तथा स्मृति चिह्न देकर किया सम्मानित
बीसीसीएल से अगस्त माह में नौ अधिकारी व कंपनी मुख्यालय कोयला भवन से सात कर्मचारी रिटायर्ड हुए. इनके सम्मान में शनिवार को कोयला भवन में समारोह हुआ. अध्यक्षता बीसीसीएल के निदेशक (वित्त) राकेश कुमार सहाय ने की. जिन्होंने सेवानिवृत्त होने वाले सभी कार्मिकों को शॉल, श्रीफल तथा स्मृति चिह्न आदि देकर सम्मानित किया. समारोह में कंपनी सचिव बीके पारूई व महाप्रबंधक (कार्मिक) विद्युत साहा ने भी सेवानिवृत्त होने वाले कार्मिकों को सम्मानित किया. डीएफ श्री सहाय ने सभी कार्मिकों को सफलता पूर्वक कंपनी की सेवा करने के लिए बधाई एवं धन्यवाद दिया. साथ ही कंपनी से प्राप्त होने वाली धनराशि का समझदारी से उपयोग करने की सलाह दी. कार्यक्रम का संचालन जन संपर्क विभाग के प्रणव कुमार ओझा ने किया. मौके पर मुख्यालय के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष विशेषकर सरोज कुमार पांडेय, अपूर्व कुमार मित्रा, सत्यप्रिय रॉय, कुमार मनोज, सुनील कुमार, अभिषेक कुमार, मनीष चंद्र साहू व मुख्यालय के कर्मचारी उपस्थित थे. जबकि यूनियन प्रतिनिधियों में कुश कुमार सिंह व आशीष कुमार सिंह उपस्थित थे.
परिवार के साथ समारोह में शामिल हुए चीफ मैनेजर बीबी राय :
सम्मान समारोह में सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के परिवार के सदस्यों को भी विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था. बीसीसीएल के चीफ मैनेजर (एक्सकैवेशन) बिपिन बिहारी राय अपनी पत्नी किरण राय समेत पूरे परिवार के साथ समारोह में हिस्सा लिया. वहीं चीफ मैनेजर (एक्सकैवेशन) मुकेश कुमार अपनी बेटियों के साथ समारोह में शामिल हुए. अगस्त माह में बीसीसीएल से रिटायर्ड होने वाले अधिकारियों में जीएम (आइइ) पार्थ सरकार, चीफ मैनेजर (एक्सकैवेशन) बीबी राय, चीफ मैनेजर (एक्सकैवेशन) दिव्येंदु दास, चीफ मैनेजर (एक्सकैवेशन) मुकेश कुमार, चीफ मैनेजर (फाइनेंस) अंबरीश कुमार झा, चीफ मैनेजर (एक्सकैवेशन) अभिजीत कुंडू, मैनेजर (पर्सनल) प्रमोद कुमार, अधीनस्थ अभियंता विद्या भूषण मिश्रा व अधीनस्थ अभियंता जीके द्विवेदी आदि शामिल हैं. जबकि कोयला भवन से रिटायर्ड होने वाले कर्मचारियों में उदय भान हरिजन, अरुण कुमार सिन्हा , परिमल कुमार कर, मो अशफाक हुसैन, शांति राम महतो, बुचिया हारिन व राज कुमार हलखोर आदि शामिल हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है