माही क्रिकेट क्लब कुमारधुबी की नौ खिलाड़ियों का जिला अंडर-15 टीम में चयन

माही क्रिकेट क्लब कुमारधुबी की नौ खिलाड़ियों का झारखंड राज्य क्रिकेट संघ द्वारा संचालित धनबाद जिला अंडर-15 (बालिका) टीम में चयन किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 29, 2024 2:01 AM

चिरकुंडा.

माही क्रिकेट क्लब कुमारधुबी की नौ खिलाड़ियों का झारखंड राज्य क्रिकेट संघ द्वारा संचालित धनबाद जिला अंडर-15 (बालिका) टीम में चयन किया गया है. चयनित खिलाड़ियों में कोयल, अनु कुमारी, आनंदी, आरती, सुषमा, अंकिता मौर्य, रिया, समृद्धि व सुमन शामिल हैं. खिलाड़ियों के चयन से माही क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष, संचालक, कोच व स्थानीय लोगों में खुशी है. जेएससीए के आजीवन सदस्य व माही क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष अभिजीत घोष ने बताया कि 30 अप्रैल से पाकुड़ में आयोजित राज्य स्तरीय अंडर-15 बालिका क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए माही क्लब चयनित खिलाड़ी जिला टीम से खेलेंगी. उन्होंने चयनित खिलाड़ियों को बधाई देते बेहतर प्रदर्शन की कामना की है. टीम के कोच कुंदन कुमार राज व भागीरथ रजवार को भी बधाई दी है. क्लब के सचिव दोएल घोष, पूर्व क्रिकेटर संजय यादव, दीपक सिंह ने भी खिलाड़ियों को बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version