सातवें चरण की चुनाव ड्यूटी में योगदान नहीं करनेवाले नौ पुलिस अधिकारी व चार जवान सस्पेंड
सातवें चरण की चुनाव ड्यूटी में योगदान नहीं देनेवाले धनबाद जिला पुलिस बल के नौ पुलिस पदाधिकारी व चार जवानों को एसएसपी एचपी जनार्दनन ने बुधवार को सस्पेंड कर दिया.
सार्जेंट मेजर की रिपोर्ट पर धनबाद एसएसपी ने की कार्रवाई
वरीय संवाददाता, धनबाद
सातवें चरण की चुनाव ड्यूटी में योगदान नहीं देनेवाले धनबाद जिला पुलिस बल के नौ पुलिस पदाधिकारी व चार जवानों को एसएसपी एचपी जनार्दनन ने बुधवार को सस्पेंड कर दिया. अंतिम चरण के तहत राज्य के तीन लोकसभा सीटों पर एक जून को चुनाव होना है. धनबाद जिला पुलिस बल से सैकड़ों पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों को 27 मई तक अपने गंतव्य स्थान पर जाकर योगदान करना था. लेकिन कर्मियों ने तय समय पर वहां योगदान नहीं दिया. इसके बाद पुलिस मुख्यालय रांची द्वारा सभी एसएसपी को पत्राचार कर ऐसे पुलिस पदाधिकारी और जवानों पर निलंबन की कार्रवाई करने का आदेश दिया था. इसी के आलोक में एसएसपी ने 13 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है.ये पदाधिकारी व जवान किये गये सस्पेंड :
एसआइ घनश्याम उरांव, एएसआइ मनोज कुमार, एतवारी मरांडी, सुमन मिंज, राज किशोर दास, अनूप कुमार डुंगडुंग, अंबिका राम, नंदनी कुंवर, बसंती करकेट्टा के अलावा चार सिपाही शामिल. सस्पेंड के दौरान सभी को तत्काल प्रभाव से सामान्य जीवन भत्ता दिया जायेगा. इस दौरान सभी पुलिस केंद्र में अपना योगदान देंगे.सार्जेंट मेजर ने किया था मिलान :
मुख्यालय से पत्र आने के बाद सार्जेंट मेजर अवधेश कुमार देवघर गये और देवघर पुलिस लाइन में सभी का मिलान किया. वहां धनबाद जिला के 374 पुलिस पदाधिकारी व जवान अपना योगदान दे चुके थे, लेकिन नौ पदाधिकारी व चार जवान गायब मिले. उन्होंने बुधवार को रिपोर्ट एसएसपी को सौंपी. इसके बाद एसएसपी ने उन्हें सस्पेंड कर दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है