dhanbad news: सियार के हमले से महिला समेत नौ ग्रामीण जख्मी

बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के कुर्मीडीह गांव में बुधवार की रात करीब आठ बजे एक सियार ने नौ लोगों को काटकर घायल कर दिया. इस घटना से ग्रामीण दहशत में हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | September 19, 2024 2:28 AM

बरवाअड्डा.

बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के कुर्मीडीह गांव में बुधवार की रात करीब आठ बजे एक सियार ने नौ लोगों को काटकर घायल कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीण अपने-अपने घरों के बाहर बैठे थे. इसी बीच एक सियार आया और ग्रामीणों पर हमला कर दिया. सियार के हमले से नौ लोगों के घायल होने की बात कही जा रही है. इसमें से पांच लोगों को इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच धनबाद भेजा गया. जबकि चार ग्रामीण स्थानीय डाक्टरों से इलाज करा रहे हैं. घायलों में भुवनेश्वर महतो (58 वर्ष), मनोज कुमार महतो (30 वर्ष), विकास किस्कू (20 वर्ष), भागीरथ महतो (65 वर्ष), लालचंद महतो (40 वर्ष) के अलावा दो अन्य पुरुष व एक महिला शामिल हैं. सभी कुर्मीडीह के हैं. जबकि कोरियाटांड़ के सुबल मंडल भी शामिल हैं. इनमें मनोज महतो की आंग गंभीर रूप से जख्मी हो गयी है. घटना के बाद गांव में भय का माहौल है. ग्रामीण अपने घरों में कैद हो गये हैं. ग्रामीणों से वन विभाग से सियार को पकड़ने की गुहार लगायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version