Loading election data...

Nirsa Vidhan Sabha Result 2024: निरसा में फिर खिलेगा कमल या लहराएगा लाल झंडा?

Nirsa Vidhan Sabha Chunaw 2024- निरसा विधानसभा चुनाव 2024 में बीजेपी की अपर्णा सेन गुप्ता और सीपीआई के आरूप चटर्जी के बीच कड़े मुकाबले की संभावना जताई जा रही है.

By Abhishek Anand | November 22, 2024 11:16 PM
an image

कभी लेफ्ट का गढ़ कहे जाने वाला निरसा 2019 के झारखंड विधानसभा चुनाव में भगवा रंग से रंग गया, बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ रहीं अपर्णा सेन गुप्ता ने मार्क्सवादी समन्वय समिति की टिकट पर चुनाव लड़ रहे तत्कालीन विधायक अरूप चटर्जी को हरा दिया था. इस बार भी यहां बीजेपी की अपर्णा सेन गुप्ता और सीपीआई की टिकट पर लड़ रहे अरूप चटर्जी के बीच टक्कर है. दोनों के बीच कड़े मुकाबले की संभावना है.

इन प्रत्याशियों के बीच है मुकाबला

उम्मीदवारदल
अपर्णा सेनगुप्ताबीजेपी
रंजीत बाउरीबीएसपी
अरूप चटर्जीसीपीआई
अशोक कुमार मंडलजेएलकेएम
उम्मीदवार की सूची

अरूप चटर्जी 2014 में मार्क्सवादी समन्वय समिति के टिकट पर जीते

2014 के झारखंड विधानसभा चुनाव में निरसा विधानसभा सभा सीट पर अरूप चटर्जी ने MCO (मार्क्सवादी समन्वय समिति) के टिकट पर चुनाव लड़ा था. उनको 51,581 (25.65 प्रतिशत) वोट मिले और वह निरसा के विधायक निर्वाचित हुए. उनके खिलाफ चुनाव लड़ रहे भाजपा के गणेश मिश्रा को 50,546 (25.14 प्रतिशत) वोट मिले.

Exit mobile version