निरसा की डेढ़ लाख की आबादी को 10-12 घंटे मिल रही बिजली

भीषण गर्मी से पूरे क्षेत्र के लोग जहां परेशान हैं, वहीं निरसा क्षेत्र में बिजली की आंखमिचोली इस संकट को विकट बना रही है. विभाग मात्र 10-12 घंटे ही बिजली आपूर्ति कर रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 16, 2024 1:03 AM

निरसा. भीषण गर्मी से पूरे क्षेत्र के लोग जहां परेशान हैं, वहीं निरसा क्षेत्र में बिजली की आंखमिचोली इस संकट को विकट बना रही है. विभाग मात्र 10-12 घंटे ही बिजली आपूर्ति कर रहा है. इस बाबत विभागीय कार्यपालक अभियंता मनोज कुमार निराला ने कहा कि 12 जून को आये तेज आंधी-तूफान में डीवीसी मैथन में एक सर्किट तार टूटकर नदी के ऊपर से गया है. इसी कारण सात मेगावाट बिजली सप्लाई की जा रही है. यहां नियमित 15-16 मेगावाट बिजली चाहिए. शनिवार को चार दिन हो जाने के बाद भी डीवीसी की ओर से कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया जा रहा है. उनका कहना है कि मरम्मत का कार्य चल रहा है.

डीवीसी की पहल से स्थिति सुधरेगी:

इधर, स्थानीय अधिकारी एवं कर्मचारी जनता के आक्रोश का शिकार बन रहे हैं. संजय चौक, मुगमा, गोपालगंज, केलियासोल सब स्टेशन में बिजली की कोई समस्या नहीं है. यह तार टूट जाने के कारण निरसा के बैजना, बेनागड़िया, रामकनाली सब स्टेशन से जितनी भी गांव में शहरों में बिजली सप्लाई हो रही है. इससे करीब एक से डेढ़ लाख की आबादी प्रभावित है. एक घंटा एक तरफ बिजली मिलती है, तो दूसरी तरफ एक घंटा काटी जाती है. इस तरह काम चलाना पड़ रहा है. जब तक डीवीसी बिजली आपूर्ति नहीं करेगी, तब तक बिजली की समस्या इसी तरह बनी रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version