शिकायत के बाद भी निरसा पुलिस ने दर्ज नहीं की पानी चोरी की प्राथमिकी

पेयजल विभाग के अभियंता ने दर्ज करायी है पानी चोरी की लिखित शिकायत

By Prabhat Khabar News Desk | June 9, 2024 1:04 AM

संवाददाता, धनबाद,

अवैध कनेक्शन की वजह से शहरी जलापूर्ति योजना का हाल बेहाल होता जा रहा है. पर्याप्त पानी नहीं मिलने से शहर के लोग परेशान हैं. वहीं मैथन डैम से भेलाटांड़ वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में आ रहे रॉ-वाटर का लगातार दोहन हो रहा है. अभियंताओं की शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है. इस पाइप लाइन से दो जगहों पर अवैध कनेक्शन लिया गया है. विभाग की ओर से पहले इसकी सूचना थाना को दी गयी. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए लिखित में आवेदन भी दिया गया. आवेदन देने के आठ दिन बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.

क्या है मामला :

शहरी जलापूर्ति योजना के लिए एक हजार एमएम डाई रॉ-वाटर पाइप से मैथन डैम से धनबाद शहर को पानी की आपूर्ति की जाती है. 31 मई को पेयजल विभाग की टीम ने गांव के लोगों से पूछताछ की, तो पता चला कि मुगमा पुल के नीचे पाइप लाइन से अवैध कनेक्शन किया गया है. भीम नामक व्यक्ति अवैध कनेक्शन कर जलापूर्ति पाइप लाइन गोपीनाथपुर ले गया है. पूर्व में निरीक्षण के दौरान गोपालपुर मोड़ मुगमा एरिया ऑफिस के पास जलापूर्ति पाइप लाइन से एक अवैध कनेक्शन पिछले अप्रैल महीने संजय सिंह उर्फ पिंटू सिंह ने लिया था. उक्त कनेक्शन को तिलतोड़िया गांव की ओर से ले जाया गया था. पेयजल विभाग के अभियंता के कनीय अभियंता सुमित कुमार सिंह ने एक मई को निरसा थाना में दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है.

यह भी पढ़ें

नागरिक समिति ने की सड़क मरम्मत व नाली सफाई की मांग

धनबाद.

वनस्थली कॉलोनी भूईफोड़ की वनस्थली नागरिक समिति का प्रतिनिधिमंडल शनिवार को नगर आयुक्त रवि राज शर्मा से मिला. प्रतिनिधिमंडल ने नगर आयुक्त को कॉलोनी में व्याप्त समस्याओं से अवगत कराया. बताया कि कॉलोनी की सड़क जर्जर होने के कारण स्कूटी व बाइक चलाने पर दिक्कत आती है. कई बार लोग गिर जाते है. वहीं खुली नाली होने के कारण बरसात का पानी बाहर बहने लगता है. दुर्गंध से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी. स्वच्छता के दृष्टिकोण से भी ये अच्छा नहीं है. नगर आयुक्त ने नागरिक समिति के सदस्यों को भरोसा दिया है कि मुख्य सड़क और नाली का निर्माण करवा दिया जायेगा. मौके पर समिति के सचिव सुभेंदु कुमार वर्णवाल, शंकर पांडेय, तपन दास, देवाशीष दास, आनंद कुमार, प्रकाश रंजन आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version